अमावस्या पर शिव जी को लगाएं खीर का भोग, प्रसन्न होकर देंगे वरदान (पढ़ें 2 विधियां)

लाजवाब साबूदाने की खीर
 
सामग्री : 1 लीटर फुल क्रीम दूध, 150 ग्राम शकर, 1/2 कप साबूदाना, 3-4 केसर के लच्छे, 1 चम्मच पिसी इलायची, 2 छोटे चम्मच कन्डेंस्ड मिल्क, 1/4 कटोरी काजू-पिस्ता, 1/4 कटोरी बादाम की कतरन।
 
विधि : साबूदाने की खीर (sabudana kheer) बनाने से एक-दो घंटे पूर्व साबूदाने को धोकर भीगो दें। अब एक बर्तन में दूध को गरम कर अच्छा उबलने दें। तत्पश्चात एक अलग कटोरी में एक छोटा चम्मच गरम दूध लेकर केसर गला दें। अब उबल रहे दूध में भीगा हुआ साबूदाना डाल दें और लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर पकाएं। एक अलग कटोरी में कन्डेंस्ड मिल्क घोलकर दूध में मिला दें।

 
अब साबूदाने को तब तक पकाएं जब तक कि वह कांच जैसा चमकने न लगे। फिर शकर मिलाकर 5-7 उबाल आने तक पकाएं और आंच को बंद कर दें। ऊपर से कटे मेवे, केसर और इलायची पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। तैयार साबूदाने की लाजवाब खीर से शिव जी भोग लगाएं।

चावल की शाही केसरिया खीर-Chawal ki Kheer
 
सामग्री : ढाई लीटर दूध, दो मुट्ठी बासमती चावल, पाव कटोरी मेवे (बादाम, पिस्ता व काजू) की कतरन, चार बड़े चम्मच शकर, आधा चम्मच पिसी इलायची, कुछेक लच्छे केसर दूध में भीगे हुए।

 
विधि : चावल की खीर बनाने से एक-दो घंटे पूर्व चावल धोकर पानी में गला दें। दूध को मोटे तले वाले बर्तन में डालकर गैस पर चढ़ा दें। चार-पांच उबाल लें। पूरा पानी निथार कर चावल को दूध में डाल दें। बीच-बीच में चलाती रहें और गाढ़ा होने तक पकाएं।

 
चावल पकने के बाद शकर डाल दें और शकर पिघलने तक लगातार चलाती रहें, बीच में छोड़े नहीं। अब इसमें मेवे की कतरन और पिसी इलायची डाल दें। अब केसर के लच्छे को अच्छे से मैश करके उबलते खीर में डाल दें। खीर अच्छी गाढ़ी होने के पश्चात गैस बंद कर दें। तैयार शाही केसरिया खीर से भोलेनाथ को भोग लगाएं और वरदान पाएं।
 
Kheer Recipe Bhog

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी