150 ग्राम गेहूं और 200 ग्राम रागी का आटा, 300 ग्राम गुड़ पाउडर, 1/3 कप दही, 3 कप दूध, 1/4 कप कोको पाउडर, 1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर, 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा, कुछ मात्रा में चेरी, 1/4 कप मेवे की कतरन, 1/2 कप पिघला हुआ मक्खन, 1/2 कप डार्क चॉकलेट, नमक चुटकीभर, कुछेक बूंदे वनीला एसेंस, तेल, पिघला हुआ देसी घी।