सामग्री : 1 कप धनिया पाउडर, 1/3 कप पिसी हुई चीनी, 1/2 कप ड्रायफ्रूट्स की कतरन, 1 चम्मच इलायची पाउडर, 3-4 केसर के लच्छे, घी आश्यकतानुसार।
2. अब इस धनिया पाउडर को देसी घी में मिलाकर कड़ाही में सेंक लें।
3. ठंडा होने के बाद इसमें पिसी हुई चीनी मिला दें।
4. अब इसमें इलायची पाउडर, कटे ड्रायफ्रूट्स डालें, ऊपर से केसर बुरकाएं और भगवान श्रीराम को शाही धनिया पंजीरी से भोग लगाएं।