सर्दियों में मौसम में खास तौर पर खाया जाने वाला यह मीठा व्यंजन ghunghari अधिकतर घरों में बनाया है। यह व्यंजन न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि ठंड के दिनों में यह सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद है। यहां पढ़ें एकदम आसान विधि-
सामग्री :
500 ग्राम गेहूं (शरबती), एक कटोरी नारियल का बूरा, 100 ग्राम गेहूं का सिंका हुआ आटा, देशी घी, 1 छोटा चम्मच इलायची पावडर, चुटकी मीठा सोडा, एक छोटा चम्मच सिंकी हुई तिल, स्वादानुसार गुड़, ऊपर से सजाने के लिए काजू।
अब एक अलग बर्तन में गुड़ की 2 तार की चाशनी बना लें। कुकर ठंडा होने पर पके हुए गेहूं गुड़ की चाशनी में डाल दें और अच्छी तरह हिलाएं। अब ऊपर से इलायची, तिल, सिंका आटा, नारियल का बूरा डालकर अच्छी तरह मैश कर लें। तैयार गेहूं-गुड़ की घुघरी के ऊपर काजू बिखेर कर, घी डालें और गरमा-गरम सेहतमंद घुघरी सर्व करें।