पाक कप्तान बाबर ने फिर कहा भारत को हराने का दम रखते हैं, यह बताया कारण

गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (16:04 IST)
दुबई:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को यकीन है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा देगी क्योंकि पिछले तीन चार साल में यूएई में अधिकांश क्रिकेट खेलने के कारण उसे यहां के हालात का बेहतर अनुमान है।पाकिस्तान और भारत का सामना 24 अक्टूबर को होगा।

आजम के हवाले से आईसीसी ने कहा ,‘‘हम पिछले तीन साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि विकेट कैसी होंगी और बल्लेबाज को क्या सामंजस्य बिठाने होंगे। मैच के दिन बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी। मुझे लगता है कि हम जीतेंगे।’’

लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा कारणों से टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करती आई है। पाकिस्तान ने अधिकांश क्रिकेट यूएई में ही खेली है।

पाकिस्तान ने वनडे या टी20 विश्व कप में कभी भारत को नहीं हराया लेकिन आजम ने कहा कि वह अतीत की बात है।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें दबाव का पता है। उम्मीद है कि यह मैच जीतकर हम लय बनायेंगे। टूर्नामेंट से पहले एक ईकाई के रूप में आपका आत्मविश्वास बहुत मायने रखता है ।हमारा आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा है। हम अतीत के बारे में नहीं बल्कि भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और उसकी तैयारी कर रहे हैं।’’

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी अपनी टीम के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है ।हमें सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखना है जो विश्व कप पहले भी खेल चुके हैं।’’

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान का बल्लेबाजी सलाहकार और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर को गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया है।

आजम ने कहा ,‘‘ हेडन और फिलैंडर के पास काफी अनुभव है। हम उनसे सीखने की कोशिश करेंगे । हमारे खिलाड़ी तेजी से सीखने में माहिर हैं।’’

पिछले महीन भी की थी ऐसी ही बात

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि जब उनकी टीम 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप मुकाबले में भारत से भिड़ेगी तो ज्यादा दबाव प्रतिद्वंद्वी टीम पर ही होगा।

बाबर ने रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात के बाद कहा था, 'मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप मैच में हमारी तुलना में भारतीय टीम ज्यादा दबाव में होगी। हम अपना अभियान भारत को हराकर शुरू करना चाहेंगे।'

हसन अली भी भारत को हराने के लिए बेताब

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली  को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम 2017 चैम्पिंयस ट्रॉफी के फाइनल में मिली जीत से प्रेरणा लेकर आईसीसी टी20 विश्व कप  के शुरूआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा सकती है।

हसन ने हाल ही में वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘जब हमने (2017 में) चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी, तो यह हमारे लिये काफी अच्छा समय था और हम टी20 विश्व कप में भी फिर से भारत को हराने का प्रयास करेंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा ही दबाव भरा मुकाबला रहता है क्योंकि दोनों देशों के प्रशंसकों की काफी उम्मीदें लगी होती हैं। ‘

किसी भी वर्ल्ड टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी खेमे की ओर से काफी बयानबाजी की जाती है लेकिन अभी तक वे 50 ओवर या टी20 ओवर के विश्व कप मैचों में भारत को हरा नहीं सके हैं। बल्कि वे अभ्यास मैचों में भारत को मात नहीं दे सके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी