बांग्लादेश के फैंस को मायूस करने वाला यह स्कॉटिश ऑलराउंडर पहले था अमेजन का डिलीवरी ब्वॉय

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (11:54 IST)
अल अमेरात (ओमान):31 साल के क्रिस ग्रीव्स क्रिकेट में कदम रखने से पहले पार्सल की डिलीवरी किया करते थे। वो ये काम अमेजन कंपनी  के लिए करते थे। लेकिन जैसे ही उन्हें क्रिकेट में मौका मिला उन्हें कमाल कर दिया। अगर यह कहा जाए कि  कल बांग्लादेश को उन्होंने अकेले दम पर हरा दिया तो गलत नहीं होगा।

टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड की जीत के नायक रह क्रिस ग्रीव्स इसे ‘अविश्वसनीय’ करार देते हुए कहा कि रविवार का दिन उनका था और उम्मीद जतायी कि आगामी मैचों में उनकी टीम अपनी यह लय बरकरार रखने में सफल रहेगी।

ग्रीव्स ने पहले 45 रन बनाकर स्काटलैंड को छह विकेट पर 53 रन से नौ विकेट पर 140 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी और फिर दो महत्वपूर्ण विकेट लिये जिससे बांग्लादेश सात विकेट पर 134 रन ही बना पाया। इस प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#NewCoverPic pic.twitter.com/Nv7CZdPcZA

— ICC (@ICC) October 17, 2021
उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘यह शानदार मैच था। आज मेरा दिन था। आगे हमारी टीम के किसी खिलाड़ी का दिन होगा। मुझे बहुत खुशी है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया।’’

ग्रीव्स ने कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है। कहने को बहुत कुछ है। अभी केवल इसका आनंद ले रहे हैं और एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। उम्मीद है आगे भी ऐसे कई दिन आएंगे।’’स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा कि इस जीत से पता चलता है कि उनकी टीम कहीं भी जीत सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने खिलाड़ियों पर बहुत विश्वास है और हमारा प्रत्येक खिलाड़ी लंबे शॉट खेलने की काबिलियत रखता है जैसे क्रिस ग्रीव्स और आखिर में जोश डैवी ने दिखाया। इससे पता चलता है कि हम कहीं भी मैच जीत सकते हैं।’’

Scotland's star man

An excellent performance with the bat as well as two vital wickets!#T20WorldCup pic.twitter.com/7dUR97g5YK

— ICC (@ICC) October 17, 2021
बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा कि 140 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी टीम को भारी पड़ी।

उन्होंने कहा, ‘‘विकेट अच्छा था और 140 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता था। बीच के ओवरों में हम तेजी से रन नहीं बना पाये। गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी लेकिन बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी। उनके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी