सहवाग ने कहा पाकिस्तान की जीत पर भारत के हिस्सों में फोड़े गए पटाखे तो दिवाली पर बैन क्यूं?

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (22:36 IST)
जैसे पाकिस्तान में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं वैसे ही भारत में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं।

कल टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से एकतरफा हार का स्वाद चखाया लेकिन सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की इस जीत पर दुर्भाग्य से भारत में भी कुछ हिस्सों में पटाखों की आवाज सुनाई दी।

Firecrackers are banned during Diwali but yesterday in parts of India there were firecrackers to celebrate Pakistan ‘s victory. Achha they must have been celebrating victory of cricket. Toh , what’s the harm in fireworks on Diwali. Hypocrisy kyun ,Saara gyaan tab hi yaad aata hai

— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021
इस पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट लिखा कि दिवाली के समय पटाखों पर प्रतिबंध होता है। लेकिन कल पाकिस्तान की जीत के बाद भारत में कई जगहों पर पटाखें फोड़ने की खबरें सामने आयी। अच्छा यह क्रिकेट की जीत के पटाखे हो सकते हैं। तो फिर दिवाली के समय इस पर प्रतिबंध क्यों। दोगलापन क्यूं, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।

गौरतलब है कि ट्विटर पर कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें पटाखों के जलाने के वीडियो सामने आए हैं। यह कितने सही है कितने गलत इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। एक वीडियो दिल्ली के सीमापुरी इलाके का बताया जा रहा है जहां कल रात पटाखे फोड़े गए।

Unusual Celebration in #Delhi's Seemapuri area of #India over defeat of #TeamIndia in #Pak_vs_India
. #BJP cell inciting for communal violence against minorities due celebration for #Pakistan #MaukaMauka pic.twitter.com/InXQnITQJx

— Himat (@Himat75) October 24, 2021
इसके अलावा कुछ वीडियो मल्लपुरम और कश्मीर इलाके के भी बताए जा रहे हैं।

In Majority, true colors of Qaum comes out.

Ms burts crackers in Seelampur, Mallapuram, Kashmir & many other places.

Ganga Jamuna tehjeeb ki nautanki majboori hai, Jab tak minority hai.

Once demography changes, it'll be 1947 all over again. pic.twitter.com/SdgX8Vslyx

— Nitin Gupta (@Nitin_Rivaldo) October 25, 2021

कश्मीर के तो दो वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। ट्वीट्स में ऐसा बताया गया है कि इस वीडियो में जो  कुछ लड़के पाकिस्तान की जीत के करीब पहुंचने पर जश्न मना रहे हैं वह श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं।

They are MBBS and PG students of SKIMS Medical college Srinagar, Kashmir .They are celebrating the victory of Paki$tan over India.Shame on Traitor$ and we are Facing this behaviour of Mu$lims of Kashmir since College Time .They are persuing free MBBS degree from GoI. pic.twitter.com/Wvv5AegBWb

— Dr.Monika Langeh (@drmonika_langeh) October 24, 2021
इसके अलावा कुछ ट्वीट्स के वीडियो में  यह दावा किया गया है कि श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज की लड़कियों ने भी पाकिस्तान की जीत पर काफी जश्न मनाया और नारे लगाए। (वेबदुनिया डेस्क)

Medical students of Kashmir cheering for Pak after India lost.

Tomm, they will be incharge of treating ur loved ones

Imagine the life of ur Indian mother in the hands of those u hate ur motherland!

Imagine Ishrat Jehan as ur mother's caretaker! pic.twitter.com/nq3qqJS1E8

— Nitin Gupta (@Nitin_Rivaldo) October 25, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी