फॉर्म से लेकर फिटनेस तक सवालों के घेरे में फिर क्यों उमड़ा कोहली का हार्दिक प्रेम

सोमवार, 1 नवंबर 2021 (12:09 IST)
टी-20 विश्वकप जैसे टूर्नामेंट में विराट कोहली ने जो अंतिम ग्यारह खिलाई उस से क्रिकेट विशेषज्ञ से लेकर  फैंस तक खफा हैं। कुछ का तो यह भी आरोप है कि विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को बस मौका देते गए उनकी जगह प्लेइंग 11 में बनती ही नहीं है।

विराट कोहली ने तो यहां तक कह दिया था कि सिर्फ 2 ओवरों के लिए हार्दिक पांड् या जैसे फिनिशर को ड्रॉप नहीं किया जाएगा। लेकिन जब तक हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी शुरु की तब तक टीम इंडिया ही फिनिश हो चुकी थी।

उल्टा विराट कोहली खुद नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे ताकि हार्दिक पांड्या अगर गेंदबाजी करने लायक नहीं रहे तो उनकी जगह वह खुद 2 ओवर निकाल सकें। लेकिन विराट कोहली को यह कौन समझाए कि टी-20 में तो एक गेंद मैच का नतीजा तय कर देती है 2 ओवर तो बहुत बड़ा पैमाना है।

पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी लेकिन स्कैन में कुछ खास नहीं आया इस कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाया गया। ऐसे में हार्दिक पांड्या का फॉर्म ही नहीं फिटनेस भी सवालों के घेर में थी।

विराट कोहली पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने पसंद का खिलाड़ी खिलाया भले ही वह आधा फिट था। इस मामले पर कुछ ऐसे ट्वीट्स भी देखने को मिले।

Hardik Pandya in the dressing room rn pic.twitter.com/PkUCyKyQvm

— Trendulkar (@Trendulkar) October 31, 2021

Indian fans to Hardik Pandya after watching Asif Ali hitting sixes and finishing matches:. pic.twitter.com/38i3B58JFR

— High on weeds  (@MinahilBabar7) October 29, 2021

#BanIPL #indvsnz#WorldCupT20 #ICCT20WorldCup2021#HardikPandya #MumbaiIndians
In IPL. In world cup pic.twitter.com/dsNDDu2Rcj

— SKY BHAIYAA  (@iamsky2211) October 31, 2021

I believe Hardik Pandya will bowl and get all ten wickets in 2 overs! Atleast that’s what the hype created by media is!

— Rashmi M (@JavaPhile26) October 31, 2021

Good day for indian cricket fans.
Got to see Hardik Pandya bowl again.
Nothing else happened.#INDvNZ

— Sorabh Pant (@hankypanty) October 31, 2021

पंड्या को जबरन खिलवाया था बकलोली just to make a statement...

— AjiHaan (@AjiHaaan) October 31, 2021

India have a bowling headache and it is not Hardik Pandya.

Hardik’s bowling fitness has been at the crux of media attention, debates and discussions ever since he underwent a back surgery in October 2019. (1/n)

— Somesh Agarwal (@someshagarwal22) October 31, 2021

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से 8 गेंदो में 11 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में 23 रन बनाए। दोनों ही पारियों में वह तेज से रन बनाने में विफल रहे, जिसके लिए उनको टीम में रखा गया था।

ऐसे में विराट कोहली के मैदान पर की गई गलतियों से ज्यादा मैदान के बाहर ड्रेसिंग रूम में लिए गए निर्णय टीम इंडिया पर भारी पड़े। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी