T20 WC 2021 अभ्यास मैच: भारत ने टॉस जीता और इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी चुनी

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (18:52 IST)
टी-20 विश्वकप 2021 के अपने पहले अभ्यास मैच में भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी चुनी। रैंकिंग के लिहाज से इंग्लैंड नंबर 1 टी-20 टीम है जबकि भारत नंबर 2 टीम है। टी-20 क्रिकेट की टॉप 2 टीमों के बीच भले ही यह अभ्यास मैच है लेकिन इस मैच को लेकर उत्साह प्रमुख मुकाबले की तरह ही है।

दिलचस्प बात यह है कि इस साल में भारत ने अब तक इंग्लैंड से ही टी-20 मैच खेले हैं।यह इस साल इंग्लैंड से भारत का छठवां टी-20 मैच होगा। इन अभ्यास मैचों में सभी 15 खिलाड़ी भाग ले सकते हैं लेकिन केवल 11 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर पाएंगे।

भारत ने इंग्लैंड से जीती थी 3-2 से सीरीज

मार्च महीने में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई टी-20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से मात दी थी।

श्रृंखला में भारतीय टीम के प्रदर्शन से दिखा कि उसकी टी20 विश्व कप की तैयारियां सही दिशा में आगे बढी जिसने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज जीती। अंतिम टी-20 में टीम ने श्रृंखला में चौथी बार टॉस गंवाया लेकिन इसके बावजूद टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इस सीरीज में विराट कोहली ने 231 रन, श्रेयस अय्यर ने 121 रन और शार्दुल ठाकुर ने 8 विकेट झटके जिसके कारण भारत नंबर 1 टी-20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ सफल हो पाया।

टीम:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या।

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी