प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हसन अली के कैच ड्रॉप पर बोले बाबर, फिर ड्रेसिंग रूम में कहा किसी पर उंगली मत उठाओ (वीडियो)
शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (12:50 IST)
दुबई: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने हसन अली के मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार का टर्निंग प्वाइंट (मैच का रूख बदलने वाला क्षण) करार दिया था लेकिन बाद में इसमें संशोधन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का कैच छोड़ना मैच का हिस्सा था और उनकी टीम के बाहर होने का कारण यह नहीं था।
अली 19वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर वेड का कैच लपकने में असफल रहे थे, जिसके बाद इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दिलाने में मदद की। बाबर ने मैच के बाद कहा कि अगर कैच लपक लिया गया होता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
लेकिन मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पहले जो कहा था, उसमें से कुछ का दोहराव किया लेकिन साथ ही कहा कि कैच नहीं लपक पाना खेल का हिस्सा था और टीम अली का पूरा समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा, मैच में कैच छूटे और इसके कारण मैच का रूख बदल गया। अगर कैच नहीं छूटता तो परिदृश्य अलग हो सकता था। लेकिन यह खेल का हिस्सा है और हम अपनी गलतियों से जितना जल्दी सीखते हैं, उतना अच्छा होता है।
जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें अब महसूस हो गया कि अली की फॉर्म टूर्नामेंट के दौरान अच्छी नहीं थी और उनके कैच छोड़ने से ही पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। उन्होंने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता।
आजम ने कहा, वह हमारा मुख्य गेंदबाज हैं और उसने पाकिस्तान के लिये काफी मैच जीते हैं। खिलाड़ियों से कभी कभार कैच छूट जाते हैं।
टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे बाबर ने कहा, वह (अली) थोड़ा (फॉर्म से) जूझ रहा है और मैं उसका समर्थन जारी रखूंगा। हर खिलाड़ी प्रत्येक मैच में अच्छा नहीं कर सकता। कुछ खिलाड़ी जिनका मैच के दौरान दिन अच्छा रहता है, वे इसका पूरा फायदा उठाकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
उन्होंने कहा, हां, वह थोड़ा फॉर्म में नहीं है। हम उसका समर्थन करते रहेंगे और उसे भरोसा देते रहेंगे। लोग काफी चीजें कहते हैं लेकिन हम उसके साथ हैं।
अली का कैच छोड़ना टीम के लिये महंगा साबित हुआ, इसके अलावा वह गेंद से भी अच्छा नहीं कर सके और अपने चार ओवरों में उन्होंने 44 रन लुटाये।
लेकिन बाबर ने कहा, बतौर खिलाड़ी आपको आत्मिवश्वास की जरूरत होती है, हमने हसन अली का समर्थन किया है। प्रबंधन के अलावा मैंने उसका पूरा समर्थन किया है। एक दिन अच्छा करना या नहीं करना, आपके हाथ में नहीं है, अहम चीज प्रयास करना है और उसने अपना प्रयास किया। दुर्भाग्य से प्रदर्शन नहीं हो सका लेकिन कोई बात नहीं, वह आगे अच्छा करेगा।
इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में जो बाबर आजम ने स्पीच दी उसमें उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी एक दूसरे पर उंगली ना उठाए। उन्होंने कहा कि मैच में क्या गलत हुआ यह सबको पता है। हमें किसी को बताने की जरुरत नहीं है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपलोड हुए वीडियो में बाबर आजम खिलाड़ियों से कहते हुए दिखे कि प्रयास करना हमारा काम है लेकिन नतीजा हमारे हाथ में नहीं है। आप सोचो की आज के मैच में क्या गलत हुआ और इसे आगे कैसे सुधारना है।
इसके बाद बाबर ने टीम की एकता की तारीफ की और कहा कि यह एकता बड़ी मुश्किल से बनी है इसमें दरार नहीं आनी चाहिए। बड़ी मुश्किल से ऐसी टीम बनी है। कोई भी एक दूसरे पर हार का ठीकरा ना फोड़े और कोई भी अपने हाथ वापस ना खींचे।
Babar Azam, Saqlain Mushtaq and Matthew Hayden are proud of their side despite a five-wicket defeat in #T20WorldCup semi-final. pic.twitter.com/kAem5PrWjj
इस वीडियो में हसन अली पर भी एक बार कैमरा पैन हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए यह टी-20 टूर्नामेंट बतौर बल्लेबाज काफी अच्छा रहा। वह सेमीफाइनल में 5 रन बनाते साथ ही जोस बटलर को पछाड़ इस टी-20 विश्वकप के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए। बाबर आजम ने 4 अर्धशतक के साथ 303 रन बनाए।