रोहित से लेकर विराट का विकेट लेने वाले, शाहीन अफरीदी के मुस्कुराते चेहरे पर बन रहे हैं मजेदार मीम्स

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (14:09 IST)
भारत पाकिस्तान मैच में पहले ओवर में ही अपनी टीम को जीत के रास्ते पर ले जाने वाले खिलाड़ी के चहरे पर मुस्कान तो होगी ही। लेकिन इस मुस्कान का लोग ट्विटर पर अलग अलग मतलब निकाल रहे है और मजेदार मीम्स भी बना रहे हैं।

बात हो रही है पाकिस्तान के बाएं हाथ के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जो भारत से हुए मुकाबले में मैन ऑफ द मैच थे। लगता है उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा ट्रोल्स को बहुत पसंद आ गया है। यही कारण है कि उनकी तस्वीर पर बहुत सारे मीम्स बन रहे हैं।

shaheen afridi
meme got real pic.twitter.com/u2JlMD892Z

— Man who is hopeless romantic dreamer  (@so_follow_u) October 28, 2021

Relatives in the marketplace after they see you with your girlfriend. pic.twitter.com/e8rUJLWSp9

— Iso// NADH (@STUIsoMed) October 28, 2021

Tu kal sir kamar kai sath washroom giya tha na: pic.twitter.com/Dasebnx4Du

—  (@azalulzaleel) October 28, 2021

close enough  pic.twitter.com/jZL7DSyvrb

— Zurain (@ZurainMughal) October 28, 2021

Shaheen Afridi always look like he knows something about you pic.twitter.com/tIvse5Sz1m

— X (@nxyxm) October 27, 2021

When your mom says no but your dad says yes pic.twitter.com/W1SIreKkFP

— meow (@meemelif) October 28, 2021

Oyo staff during checkout pic.twitter.com/DkKnG7NOyB

— Bhuwantastic (@Bhuwantastic) October 28, 2021

यॉर्कर की रणनीति कर रहे थे तैयार अफरीदी

भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऐतिहासिक जीत के सूत्रधारों में शामिल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि तेज इनस्विंग यॉर्कर से भारतीय शीर्षक्रम को परेशान करने की उनकी रणनीति कारगर साबित हुई।

पावरप्ले में पहली बार तीन ओवर डालने वाले शाहीन ने पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दी।  उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पहली बार पावरप्ले में तीन ओवर डाले ।गेंद घूम रही थी और हालात से मदद मिली। मैने शुरूआती विकेट लेने की कोशिश की और कामयाब रहा।’’

21 वर्ष के अफरीदी ने चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को पगबाधा आउट किया और दूसरे ओवर में केएल राहुल को पवेलियन भेजा।उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी ताकत नयी गेंद से यॉर्कर डालना है और यही हमारी रणनीति थी जो काम कर गई। मुझे यकीन था कि शुरूआत में स्विंग मिलने पर मैं उसे आउट कर दूंगा।’’

Shaheen Afridi’s fantastic opening spell has been voted as the @Nissan #POTD for Day 8  pic.twitter.com/3d8svt57Jx

— ICC (@ICC) October 25, 2021
तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेने के बाद डैथ ओवरों में उन्होंने विराट कोहली को आउट किया।अफरीदी ने कहा ,‘‘ बाबर आजम ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया । योजना यह थी कि मैं पहला ओवर डालूंगा और फिर इमाद वसीम आयेगा। मैं टीम को शुरूआती कामयाबी दिलाना चाहता था।’’

विराट के विकेट के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने विराट को आउट करने की योजना बनाई थी लेकिन वह नंबर एक खिलाड़ी है । बाबर और उसकी बल्लेबाजी में कोई फर्क नहीं है। मैने उसे उसी तरह की गेंद डाली जैसी नेट्स पर बाबर को डालता हूं। ’’उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप में भारत के हराने का अहसास जबर्दस्त है। पाकिस्तान टीम के लिये यह खास है।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी