होने वाले दामाद अफरीदी को शाहिद ने लताड़ा, कैच छूटा तो क्या 3 छक्के खा लोगे? (वीडियो)
शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (19:29 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद कहा कि शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को 19वें ओवर में बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिए थी।
विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने गुरुवार को खेले गये मैच में कैच छूटने के बाद ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगातार पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
शाहिद ने समा टीवी चैनल पर कहा, मैं शाहीन के प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। हसन अली ने कैच टपका दिया इसका यह मतलब नहीं है कि आप लगातार तीन छक्के दे दो।
"If Hassan Ali dropped a catch, it doesn't mean that Shaheen Afridi should have conceded 3 sixes in 3 balls..."
उन्होंने कहा, शाहीन के पास अच्छी गति है और उसे समझदारी से इसका इस्तेमाल करना चाहिये था। भले ही कैच छूट गया हो। उन्हें अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए था और अपनी गति का इस्तेमाल करते हुए ऑफ स्टंप के बारह यॉर्कर डालने पर ध्यान देना चाहिये था। वह उस तरह का गेंदबाज नहीं है जिसके खिलाफ ऐसे रन बने।
वैसे अगर कल के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन उतना बुरा नहीं था। 4 ओवरों में उन्होंने 35 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। इसमें से 22 रन तो आखिरी ओवर में आए थे।
पूरे टी-20 विश्वकप में शाहीन ने 6 मैचों में 7 विकेट लिए थे। भारत से हुए पहले मैच में उन्होंने राहुल रोहित को सस्ते में समेट कर टीम इंडिया को दहशत में डाल दिया था और अंत के ओवरों में विराट कोहली का विकेट निकाल कर इतिहास रचा था। इस मैच में 3 विकेट लेने के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।
शाहीन हैं शाहिद के होने वाले दामाद
गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने शाहीन अफरीदी से अपनी बेटी अक्शा का रिश्ता तय किया है। शाहिद अफरीदी की पांच बेटियां है। अक्शा 20 साल की है और अपने पिता के साथ में अक्सर मैच देखने स्टेडियम में नजर आती है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों ही परिवार इस रिश्ते से राजी है। आधिकारिक तौर पर सगाई का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन खबरें हैं कि जल्द ही दोनों निकाह कर लेंगे। शाहीन अफरीदी के परिवार ने ही इस रिश्ते के लिए पहल की थी जिसे शाहिद अफरीदी ने सहजता से स्वीकार कर लिया था।