इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं भी उन मैचों का हिस्सा था जिनमें पाकिस्तान की जीत हुई लेकिन कभी भी मुझे किसी ने पाकिस्तान जाने की सलाह नहीं दी। यह सिर्फ कुछ साल पहले का भारत है। यह बकवास बंद होनी चाहिए।Even I was part of #IndvsPak battles on the field where we have lost but never been told to go to Pakistan! Im talking about of few years back. THIS CRAP NEEDS TO STOP. #Shami
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 25, 2021
इरफान पठान के अलावा और भी कुछ क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों ने मोहम्मद शमी का बचाव किया। कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि जो लोग मोहम्मद शमी के बारे में घटिया बातें कर रहे हैं। उनसे मेरी एक विनती है। आप क्रिकेट ना देखें। आपकी कमी महसूस ना होगी।Jo log Mohammad Shami ke baare mein ghatiya baaten kar rahe hain, unse meri ek hi vinanti hai. Aap cricket na dekhen. Aur aapki kami mehsoos bhi nahi hogi. #Shami #355WicketsforIndia.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 25, 2021
Mohammed Shami has been a stellar performer for India for eight years, playing a significant role in many a victory. He can't be defined by one performance. My best wishes are always with him. I urge fans & followers of the game to support @MdShami11 and the Indian team.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 25, 2021पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि मोहम्मद शमी भारत के लिए 8 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके प्रदर्शन को एक खराब मैच से नहीं आंका जाना चाहिए। मैं फैंस से गुजारिश करता हूं की शमी को समर्थन दें। युजवेंद्र चहल ने भी मोहम्मद शमी का साथ दिया।
The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद शमी को एक चैंपियन गेंदबाज बताया और कहा कि सभी को इस समय उनके साथ खड़े रहना चाहिए। जर्सी पहनने के बाद दिल में बस इंडिया रहता है।
औवेसी ने मीडिया में एक बयान दिया कि क्रिकेट के खेल में 11 खिलाड़ी होते हैं और मोहम्मद शमी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह एक मुसलमान है। क्रिकेट के खेल में हार या जीत होती है। टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं लेकिन सिर्फ शमी को निशाना बनाना यह साबित करता है कि मुसलमानो के खिलाफ कट्टरता और नफरत कितनी बढ़ गई है। क्या भाजपा इसकी निंदा करेगी। (वेबदुनिया डेस्क)Md Shami is being targeted on social media for yesterday's match, showing radicalization, hatred against Muslims. In cricket, you win or lose. There are 11 players in team but only a Muslim player is targeted. Will BJP govt condemn it?: AIMIM chief Asaduddin Owaisi, in Hyderabad pic.twitter.com/4KUA0FxRmi
— ANI (@ANI) October 25, 2021