खिताबी मुकाबले में एक बार फिर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला, क्रिकेट जगत ने की तारीफ
रविवार, 13 नवंबर 2022 (19:58 IST)
मेलबर्न: क्रिकेट के दिग्गजों और विशेषज्ञों ने टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड को जीत की दहलीज़ के पार पहुंचाने वाले बेन स्टोक्स के लिये रविवार को तारीफों के पुल बांधे।
पाकिस्तान ने खिताबी मैच में इंग्लैंड को 138 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे जॉस बटलर की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में हासिल कर लिया। स्टोक्स ने 49 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगााकर नाबाद 52 रन बनाये, और एक समय पर 45 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया।
इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए जब संकट में थी, तब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया था, “ मैच बराबरी पर है। पाकिस्तान के लिये शादाब खान और इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स महत्वपूर्ण साबित होंगे। ”
इंग्लैंड की जीत के बाद पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मार्क वॉन ने कहा, “ इंग्लैंड दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद टीम है। उनके पास खिलाड़ियों का एक अविश्वसनीय समूह है, जो अब दोनों सफेद गेंद के विश्व कप जीत चुका है। बेन स्टोक्स में उनके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो सिर्फ बड़े पलों को जीतना जानता है। महान टीमों को महान व्यक्तियों की आवश्यकता होती है.. इंग्लैंड के पास ऐसे बहुत (खिलाड़ी) हैं।”
इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एलेक्ज़ैंड्रा हार्टली ने कहा, “ बेन स्टोक्स इन्हीं परिस्थितियों के लिये जन्मे हैं।”बेन स्टोक्स के बल्ले से विजयी रन निकलते ही कमेंट्री बॉक्स में बैठे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बोल उठे “कोलकाता के बुरे ख्वाब से स्टोक्स ने मुक्ति पा ली है।”
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले गए टी20 विश्व कप 2016 के फाइनल में वेस्ट इंडीज का सामना किया था, जहां स्टोक्स को आखिरी ओवर में 19 रनों की रक्षा करनी थी। कारलोस ब्रैथवेट ने स्टोक्स की पहली चार गेंदों पर चार छक्के लगाकर विंडीज को विजयी बनाया था, लेकिन यहां स्टोक्स ने अपनी चूक सुधार ली।
स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी हैं: जॉस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने के बाद बेन स्टोक्स को सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी की उपाधि दी।
इंग्लैंड ने खिताबी मैच में 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिये थे, लेकिन एकदिवसीय विश्व कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड के नायक रहे स्टोक्स ने यहां भी अपनी टीम को संकट से निकालकर जीत दिलाई। बटलर ने 49 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 52 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि मोइन अली के साथ (19) के साथ 48 रन की मैच जिताऊ साझेदारी भी की।
बटलर ने मैच के बाद कहा, “ टी20 विश्व कप जीतना बेहतरीन अनुभव है। यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन यह आसान नहीं था। बेन स्टोक्स अंत में बेहतरीन थे। वह कुछ भी करें, उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी होते हैं। उनके पास अनुभव भी है। मोइन अली के साथ उनकी साझेदारी ने मैच को पाकिस्तान की पहुंच से दूर कर दिया। ”
इंग्लैंड ने खिताबी मैच पांच विकेट से जीत लिया, लेकिन बटलर की टीम ने स्टोक्स की करिश्माई पारी से पहले सैम करेन (12/3) और आदिल रशीद (22/2) की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को 137 रन पर रोक दिया था।
बटलर ने रशीद की तारीफ करते हुए कहा, “आदिल का (12वां) ओवर मैच में बड़ा मौका था। वह पिछले तीन मैचों में हमारे लिये बेमिसाल रहे हैं। वह हमारे लिये चीजों को अंजाम देते हैं। ”(वार्ता)