बारिश की संभावना के बीच भी T20 World Cup में होने वाले भारत पाकिस्तान मैच के सभी टिकट 10 मिनट में बिके

WD Sports Desk

शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (15:52 IST)
भारत बनाम पाकिस्तान एक दूसरे से लगभग 1 साल बाद टी-20 विश्वकप में आमने सामने होंगे। इस मैच को कोई भी फैन स्टेडियम में बैठकर देखना चाहेगा। यही कारण रहा कि मेलबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम जिसकी क्षमता 1 लाख दर्शकों की है और जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है, इस मैच की सभी टिकटें सिर्फ 10 मिनट में बेच चुका है।

इस मैच के आम टिकट फरवरी में पांच मिनट के भीतर ही बिक गए थे।इसके 4000 से अधिक अनारक्षित टिकट 30 आस्ट्रेलियाई डॉलर में उपलब्ध थे और ‘पहले आओ , पहले पाओ’ के आधार पर बेचे गए।

India vs Pakistan tickets for the T20 World Cup are sold out, additional tickets finished within 10 minutes

How is the josh ?
#T20WorldCup #india#pakistan#INDvsPAK

— #T20WorldCup 2022 (@t20cup2022) October 14, 2022

India Vs Pakistan tickets sold out in just 10 minutes.

Weather forecast states that on 23rd October there will be thunderstorms and Rain whole day.

Fans aayenge, barish me nahayenge aur ghar jayenge.#INDvsPAK #PakVsInd #T20WorldCup2022

— Avinash Aryan (@AvinashArya09) October 14, 2022

#MelbourneCricketGround, one of largest in the world, reported sold out in just hours after #INDvsPAK match ticket bookings opened.

Over 1 lakh spectators expected on match day - 23rd October. Breathtaking visuals expected.#T20WC2022 #T20WorldCup

— Daily Culture (@DailyCultureYT) October 14, 2022
आयोजक 16 अक्टूबर को पहले मैच से पूर्व पुन: बिक्री का प्लेटफॉर्म भी शुरू किया।आईसीसी ने कहा था कि जो प्रशंसक पहले टिकट बुक करने से चूक गए हैं, वे अभी भी टिकट ले सकते हैं। बच्चों की टिकट पांच डॉलर से और बड़ों की 20 डॉलर से उपलब्ध है।

दिलचस्प बात यह है कि 23 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में बारिश की संभावना है। 23 तारीख को तेज बारिश की संभावना है, इसके बावजूद भी दर्शकों ने अपने कमाए हुए पैसे को ताक पर लगा दिया और महंगे से महंगे टिकट खरीद लिए।

According to early weather reports, rain could play spoilsport in Melbourne on October 23 during the India vs Pakistan T20 World Cup 2022 game #INDvsPAK2022 #INDvsPAK

— Pankaj Vashist (@pAnkajvshist) October 14, 2022

#INDvsPAK #WorldCup2022
23rd october rain will be wash the game pic.twitter.com/o2oCM95vBY

— Afeef saleh  (@AfnanSa39281958) October 14, 2022

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

अतिरिक्त खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दूल ठाकुर।

पाकिस्तान की टी-20 विश्वकप टीम इस प्रकार है:-बाबर आजम (कप्तान), शादाब खन (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हरीस राउफ,इफ्तिखार अहमद,,खुशदिल शाह,मोहम्मद हसनैन,मोहम्मद नवाज,मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह,शाहीन अफरीदी,शान मसूद,उस्मान कादिर।

अतिरिक्त खिलाड़ी :-फखर जमान,मोहम्मद हरीस और शहनवाज दहानी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी