वानिंदू हसरंगा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय के नंबर 1 गेंदबाज की रैंक पाई वापस
बुधवार, 9 नवंबर 2022 (18:22 IST)
दुबई: श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार हसरंगा 704 रेटिंग पॉइंट के साथ टी20 गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं, जबकि राशिद 698 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राशिद ने दो हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड काे पछाड कर शीर्ष स्थान काबिज किया था। हेजलवुड फिलहाल 690 अंकों के साथ तीसरे नंबर के टी20 गेंदबाज हैं।दूसरी ओर, भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 869 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। सूर्यकुमार टी20 विश्व कप के पांच मैचों में 190 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 225 रन बना चुके हैं।
साल 2021 में लिए थे सबसे ज्यादा टी-20 विकेट
टी-20 विश्वकप 2021 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज है। उन्होंने भारत को टी-20 सीरीज हराने में एक अहम भूमिका निभाई थी। हसरंगा एक ऑलराउंडर है और अपने इस प्रदर्शन से टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं।