T20 विश्वकप में भिड़ने से पहले ही भारत पाकिस्तान मैच का स्कोरकार्ड हुआ वायरल

WD Sports Desk

सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (16:22 IST)
23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से आपस में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिडेंगें। इस बड़े मैच में दोनों देशो की नजरें रहेंगी। ना केवल यह मैच इस कारण बड़ा है क्योंकि भारत- पाकिस्तान की टीमें आपस में भिडेंगी बल्कि जो टीम यह मैच जीतेगी उसकी संभावना सेमीफाइनल में जाने की बढ़ जाएगी।

ऐसे में दोनो ही देशों के फैंस यह चाहते हैं कि यह मैच हर हाल में जीता जाए। इस कड़ी में इस मैच का एक स्कोरकार्ड वायरल हो रहा है। यह स्कोरकार्ड भारतीय फैन ने बनाया है और इसका वीकी लिंक भी स्क्रीनशॉट के जरिए ट्विटर पर वायरल करवाया है।

Ind vs pak 23 October match summary  pic.twitter.com/Rpl8NdsYO9

— Suprvirat (@ishantraj51) October 9, 2022
पहले स्कोरकार्ड की माने तो पाकिस्तान टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर रहा है। विराट कोहली 58 गेंदो में शानदार 117 रन बना रहे है। पाकिस्तान की ओर से स्पिनर शादाब खान 42 रन देकर 2 विकेट ले रहे है। इसके जवाब में पाकिस्तान 8 विकेट खोकर 171 रन बना रहा है। जिसमें पाक के कीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 54 गेंदो में 75 रन बना रहे है। भारत की ओर से दीपक चाहर सर्वाधिक 27 रन देकर 4 विकेट ले रहे हैं। यह मैच अंतत भारत 53 रनों से जीत रहा है।

If you don't like above one here is the updated and latest scorecard pic.twitter.com/VCRqXVVrJO

— Suprvirat (@ishantraj51) October 9, 2022
यह फैन यहां भी नहीं रुका, इसके बाद एक और स्कोरकार्ड पहले स्कोरकार्ड के नीचे अपलोड कर दिया। इसमें भारत और बड़ी जीत दर्ज कर रहा है।

दूसरे स्कोरकार्ड की माने तो यहां भी पाकिस्तान टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर रहा है। विराट कोहली इसमें भी 39 गेंदो में शानदार 105 रन बना रहे है।जिसकी बदौलत भारत 1 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना रही है। पाक की ओर से शाहीन अफरीदी एकमात्र सफल गेंदबाज दिखाए गए हैं।

वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी सिर्फ 36 रनों पर सिमट जाती है और कप्तान बाबर आजम 9 रन बना पाते हैं। भुवनेश्वर कुमार 3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट लेते हैं और भारत 152 रनों से मैच जीत जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी