T20 World Cup में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (16:08 IST)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को खिलाया गया है वहीं  दक्षिण अफ्रीका ने तबरेज शम्सी की जगह लूंगी एन्गिडी को शामिल किया गया है। दोनों ही टीम अब तक टी-20 विश्वकप में अविजित है।

रोहित ने बताया कि इस मैच के लिये टीम में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ी ऑलराउंडर हैं लेकिन अक्षर की विशेषज्ञता गेंदबाजी है जबकि हुड्डा बल्लेबाजी में अधिक पारंगत हैं।
रोहित ने टॉस के बाद कहा, "हम बल्लेबाजी करेंगे। यह एक अच्छी पिच है। हम जानते हैं कि इस पिच पर क्या करना है। वाका में आयोजित कैंप ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को उछाल की आदत डालने में मदद की। टीम में एक बदलाव है, अक्षर बाहर हैं जबकि हुड्डा अंदर आए हैं।"

 Toss & Team News from Perth @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against South Africa. #T20WorldCup | #INDvSA

Follow the match  https://t.co/KBtNIjPFZ6

change to our Playing XI as @HoodaOnFire is named in the team  pic.twitter.com/X9n5kLoYNn

— BCCI (@BCCI) October 30, 2022
भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

TEAM ANNOUNCEMENT

Solitary change
Lungi Ngidi is brought in
 Tabraiz Shamsi misses out

 India have won the toss and will bat first

Ball by ball https://t.co/KNz7vLG39F
 SuperSport Grandstand 201#INDvSA #T20WorldCup #BePartOfIt pic.twitter.com/12nN3wtcpb

— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 30, 2022
दक्षिण अफ्रीका एकादश : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी