T20 WC 2022 : सिडनी में टीम इंडिया को मिला खराब खाना, ICC से की शिकायत

बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 (08:16 IST)
T20 World Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी पहुंच चुकी है। वह 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। ले‍किन इससे पहले बड़ा विवाद सामने आया है। अभ्यास सत्र के बाद टीम इंडिया को अच्छा खाना नहीं मिला।भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने खराब खाने को लेकर आईसीसी से शिकायत की है।

खबरों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया, लेकिन खिलाड़ियों ने खराब खाने को लेकर शिकायत की है। मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद लंच में अच्‍छा खाना नहीं मिला। खिलाड़ियों ने सिर्फ फल खाया। खिलाड़ियों का कहना था कि खाना ठंडा था।

कल सिडनी में भारत का मुकाबला नीदरलैंड से है। बीसीसीआई ने इसकी शिकायत आईसीसी को की है। बीसीसीआई के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम को जो खाना परोसा गया वह अच्छा नहीं था। उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी के उपनगर ब्लैकटाउन में प्रैक्टिस ग्राउंड की पेशकश की गई थी। टीम ने प्रैक्टिस से मना कर दिया, क्योंकि ग्राउंड होटल से 42 किलोमीटर दूर है।
Edited by : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी