केएल राहुल लौटे फॉर्म में, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाए 184 रन

बुधवार, 2 नवंबर 2022 (15:26 IST)
एडिलेड: भारत ने लोकेश राहुल (50) और विराट कोहली (64 नाबाद) के अर्द्धशतकों की मदद से आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में बुधवार को बंगलादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा।
बंगलादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और शुरुआती ओवरों में मैच पर पकड़ भी रखी। भारत ने चौथे ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गंवाया लेकिन राहुल ने एक चौका और एक छक्का जड़कर रनगति बढ़ा दी।

राहुल और कोहली ने यहां से पारी को आगे ले जाते हुए 67 रन की साझेदारी की। धीमी शुरुआत करने वाले राहुल ने 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 10वें ओवर में 50 रन पूरे किये, हालांकि वह इसी ओवर में आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर चार चौकों के साथ 30 रन बनाये लेकिन उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं रह सके।

Innings Break!

A solid show with the bat from #TeamIndia!

 for @imVkohli
for vice-captain @klrahul

Over to our bowlers now!

Scorecard  https://t.co/Tspn2vo9dQ#T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/n6VchSoP7v

— BCCI (@BCCI) November 2, 2022
कोहली ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा। वह इस दौरान टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। कोहली ने 44 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन बनाये। रविचंद्रन अश्विन ने उनका साथ देते हुए छह गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़कर 13 रन का योगदान दिया। भारत ने आखिरी तीन ओवरों में तीन विकेट गंवाने के बावजूद 54 रन जोड़कर 20 ओवर मे 184/6 का स्कोर खड़ा किया।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी