T20 World Cup का एक और उलटफेर, नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेटों से हराया

बुधवार, 2 नवंबर 2022 (13:32 IST)
एडिलेड:नीदरलैंड ने पॉल वैन मीकरन (29/3) की शानदार गेंदबाजी और मैक्स ओडाउड (52) के अर्द्धशतक की बदौलत बुधवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को पांच विकेट से मात दी।

ज़िम्बाब्वे ने नीदरलैंड को 118 रन का लक्ष्य दिया, जिसे नीदरलैंड ने 12 गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।
ज़िम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रज़ा ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 40 रन बनाए जबकि शॉन विलियम्स ने 23 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 28 रन की पारी खेली। ज़िम्बाब्वे का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका जिसके कारण पूरी टीम 19.3 ओवर में 117 रन पर सिमट गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ओडाउड ने टॉम कूपर के साथ दूसरे विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी करके टीम को मज़बूत स्थिति में डाल दिया। नीदरलैंड ने अगले चार विकेट 26 रन के अंतराल में गंवाए, लेकिन लक्ष्य छोटा होने के कारण उन्हें जीत हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

यह टूर्नामेंट के सुपर-12 चरण में नीदरलैंड की चार मैचों में पहली जीत है। दूसरी ओर, चार मैचों में दूसरी हार के साथ ज़िम्बाब्वे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वैन मीकरन और ब्रैंडन ग्लवर की शानदार गेंदबाजी ने ज़िम्बाब्वे को 20 रन पर ही ती झटके दे दिये। विलियम्स और रज़ा ने चौथे विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की, लेकिन विलियम्स के आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला पुनः शुरू हो गया। ज़िम्बाब्वे आखिरी छह विकेटों के बदले 49 रन ही जोड़ सकी और 19.2 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई।
नीदरलैंड की ओर से वैन मीकरन ने तीन विकेट लिये। ग्लवर, लोगन वैन बीक और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिये, जबकि फ्रेड क्लासेन को एक विकेट हासिल हुआ।

नीदरलैंड के लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरे स्टेफन माइबर्ग ने पारी की शुरुआत छक्के के साथ की लेकिन सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गये। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ओडाउड-कूपर की अर्द्धशतकीय साझेदारी ने नीदरलैंड को संभाल। ओडाउड ने 47 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 52 रन बनाये जबकि कूपर ने 29 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 32 रन की पारी खेली। इस साझेदारी ने नीदरलैंड को 13 ओवर में 90 रन तक पहुंचा दिया था, हालांकि उनके अगले चार विकेट तेजी से गिरे। ब्लेसिंग मुज़रबानी ने ओडाउड को पवेलियन भेजा जबकि ल्यूक जॉन्ग्वे ने टॉम कूपर को आउट किया। कॉलिन एकरमैन और स्कॉट एडवर्ड्स रिचर्ड नगारवा का शिकार हुए, हालांकि तब तक मैच ज़िम्बाब्वे की पकड़ से निकल चुका था। डी लीड ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत और सुपर-12 में दो पॉइंट दिलाए।

टी20 विश्व कप 2022 में नीदरलैंड का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जबकि ज़िम्बाब्वे अपने अभियान का समापन भारत के खिलाफ करेगी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी