कोहली हुए भावुक तो हार्दिक हुए निराश, ट्विटर पर यह दिया क्रिकेटर्स ने रिएक्शन

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (15:55 IST)
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद शुक्रवार को कहा कि भले ही वह निराश होकर ऑस्ट्रेलिया से जा रहे हैं, लेकिन एक टीम के रूप में वे यहां से और बेहतर होने का प्रयास करेंगे।

कोहली ने भावुक ट्वीट साझा करते हुए कहा, ‘‘हम अपने सपने को हासिल किये बिना और अपने दिलों में निराशा लिये ऑस्ट्रेलिया छोड़कर जा रहें हैं, लेकिन हम एक टीम के रूप में कई यादगार पलों को अपने साथ समेट कर ले जा सकते हैं और यहां से बेहतर होने की कोशिश कर सकते हैं।’’

We leave Australian shores short of achieving our dream and with disappointment in our hearts but we can take back a lot of memorable moments as a group and aim to get better from here on. pic.twitter.com/l5NHYMZXPA

— Virat Kohli (@imVkohli) November 11, 2022
कोहली ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘भारी संख्या में स्टेडियम आकर हमारा समर्थन करने के लिये सभी प्रशंसकों का शुक्रिया। यह जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हमेशा गर्व होता है।’’

उल्लेखनीय है कि भारत को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 16 ओवर में हासिल कर लिया।

पंड्या ने टी20 विश्व कप से बाहर होने पर कहा, निराश हूं

स्टार आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने भारत को गुरूवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की हार के बाद कहा कि वह ‘सदमे में हैं, आहत हैं, निराश हैं’।पंड्या ने 33 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को छह विकेट पर 168 रन बनाने में मदद की लेकिन इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।

पंड्या ने ट्वीट किया, ‘‘निराश हूं, आहत हूं, सदमे में हूं। हम सभी के लिये इस नतीजे को स्वीकार करना मुश्किल है। साथी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते का काफी लुत्फ उठाया है, हमने हर कदम पर एक दूसरे के लिये लड़ाई लड़ी। हमारे सहयोगी स्टाफ के महीनों के समर्पण और परिश्रम के लिये शुक्रिया। ’’

To our fans who backed us everywhere we went, we’re forever grateful. It wasn’t meant to be but we’ll reflect and keep fighting.  pic.twitter.com/smFBRuTd3J

— hardik pandya (@hardikpandya7) November 10, 2022
उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे प्रशंसकों का शुक्रिया जिन्होंने हमारा हर जगह समर्थन किया, हम आप सभी के शुक्रगुजार हैं। ऐसा नहीं होना था, लेकिन हम लड़ाई जारी रखेंगे। ’’

भारत का अगला दौरा न्यूजीलैंड की सीमित ओवर की श्रृंखला है जिसमें टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे खेलेगी जो 18 नवंबर से शुरू होंगे।इसके अलावा टीम के सबसे कमजोर कड़ी साबित होने वाले केएल राहुल ने ट्विटर पर टूटा हुए दिल की इमोजी शेयर की।

 pic.twitter.com/9EqP7dxHZM

— K L Rahul (@klrahul) November 11, 2022
हालांकि टीम के अन्य खिलाड़ी जो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर मौजूद है उन्होंने करारी हार के बाद चुप्पी साधे रखी। खासकर कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने अब तक अपनी प्रोफाइल पर कुछ नहीं लिखा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी