विराट कोहली के फॉर्म को लेकर अफगानिस्तान से मैच के पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

कृति शर्मा

बुधवार, 19 जून 2024 (17:49 IST)
Aakash Chopra on Virat Kohli's form India vs Afghanistan : टीम इंडिया ने भले ही सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया हो लेकिन इस वक्त भारतीय खेमे में सबसे बड़ी टेंशन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर है, जो इस टी20 वर्ल्ड कप में दहाई का आंकड़ा तक न छू पाए, उन्होंने अब तक 3 पारियों में केवल 5 ही रन बनाए हैं, वह ग्रुप स्टेज में में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ क्रमशः 1, 4 और 0 रन बनाकर आउट हो गए थे।

अब जब सुपर 8 स्टेज आ गया है तो भारतियों को लिए सबसे बड़ा डर यही है कि विराट कोहली फॉर्म में आएँगे भी या नहीं, क्योंकि हर एक भारतीय फैन विराट कोहली की क्षमता से वाकिफ है, यहाँ तक कि सामने खड़ी टीम के खिलाड़ियों को भी पता होता है कि विराट अपने दम पर गेम पलटना और अपनी टीम के पक्ष में करना जानते हैं, लेकिन आकाश चोपड़ा ने फैन्स को यहाँ थोड़ी सी राहत देने का काम किया है, उन्हें लगता है कि 20 जून को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली फॉर्म में आ जाएंगे।

Jio Cinema पर अपने शो आकाशवाणी पर चोपड़ा ने कहा कि उन्हें लगता है कि अब अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली फॉर्म में वापसी कर लेंगे। 

 
चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर कहा, मेरा मानना ​​है कि विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ फॉर्म में लौटना चाहिए, मैं सामने वाली टीम के कारण यह नहीं कह रहा बल्कि इसलिए कह रहा हूं कि नके कैलिबर और इस वेन्यू को देखते हुए उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैदान पर बॉल आराम से बैट पर आएगा, जहां शॉट्स खेलना आसान होगा, इसके अलावा बाउंड्री भी बहुत बड़ी नहीं हैं
 
उन्होंने विराट के फ्लॉप प्रदर्शन के बारे में कहा  ‘मुझे लगता है कि वह पहले तीन मैचों में अतिरिक्त आक्रामक रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वह जिस ढंग से आउट हो रहे हैं वह दिखाता है कि वह एक्स्ट्रा अग्रेसिव अप्रोच के साथ उतर रहे हैं.

India vs Afghanistan


 
आकाश चोपड़ा ने एक और सुझाव दिया है, विशेष रूप से अफगानिस्तान के तेज आक्रमण के खिलाफ जिसमें फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) और नवीन-उल-हक (Naveen ul Haq) शामिल हैं, साथ ही उनके मजबूत स्पिन विकल्प भी हैं इनके सामने उन्हें सतर्क होकर खेलना होगा।
 
 "मैं यहां उम्मीद कर रहा हूं कि वह खुद को समय देंगे और फजहलहक फारूकी और नवीन उल हक जो कि शानदार फॉर्म में हैं उन्हें ध्यान से खेलेंगे. इसके अलावा अफगान टीम के पास जबरदस्त स्पिन अटैक भी है. ऐसे में अगर विराट खुद को समय देते हैं तो उनकी फॉर्म चिंता का विषय नहीं रह जाएगी.’

ALSO READ: कुलदीप यादव की होगी अंतिम ग्यारह में एंट्री तो कौन बनेगा बलि का बकरा?
 
Super 8 में भारत के मैच
(India's Schedule for Super 8)
 
भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा। 
 
June 20: India vs Afghanistan, Kensington Oval, Barbados [8:00 बजे]
 
June 22: vs Bangladesh, Sir Vivian Richards Stadium, Antigua [8:00 बजे]
 
June 24: vs Australia, Daren Sammy Cricket Ground, St. Lucia [8:00 बजे]
 
ALSO READ: गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही बदलेगा भारतीय स्टाफ, BCCI के सामने रखी बड़ी शर्तें
सुपर-8 का पहला ग्रुप- भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश।
सुपर-8 का दूसरा ग्रुप- यूएसए, इग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज।

T20 World Cup 2024 Super 8 Groups

 
TV पर मैचों का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख पाएंगे। 
 
मोबाइल फोन यूजर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + होस्टार (Disney + Hostar) पर फ्री में देख पाएंगे।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी