ABD का मानना है कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में ओपनर के तौर पर उतारना जोखिम भरा काम

WD Sports Desk

गुरुवार, 23 मई 2024 (13:41 IST)
ABD Virat Kohli RCB : विराट कोहली ने मौजूदा सत्र सहित आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार सफलता हासिल की है लेकिन उनके अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि भारतीय सुपरस्टार अमेरिका और कैरेबियाई देशों में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे उपयुक्त है।
 
कोहली ने सत्र में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं। उन्होंने उन आलोचकों का भी मुंह बंद कर दिया है जिन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे।
 
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दाएं और बाएं हाथ की प्रभावी सलामी जोड़ी बनाते हैं लेकिन सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर रखने के लिए कोहली को एक जून से शुरू होने वाली आईसीसी प्रतियोगिता में जायसवाल की जगह पारी का आगाज करने के लिए कहा जा सकता है।
 
हालांकि डिविलियर्स को लगता है कि पूर्व भारतीय कप्तान का पारी का आगाज करना अच्छा विचार नहीं है।
 
महान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलियर्स ने बुधवार को जियो सिनेमा द्वारा चुनिंदा मीडिया के लिए आयोजित बातचीत के दौरान पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह तीसरे नंबर का बल्लेबाज है और यहीं पर वह सबसे प्रभावशाली है। वह जहां भी जाता है, वहां लगभग बल्लेबाजी टीम के कप्तान की तरह होता है। वह बल्लेबाजी इकाई के भीतर शांति और संयम बनाए रखता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि विराट खुद पारी की शुरुआत करने का लुत्फ उठाते हैं जो कि शानदार है। आपको उस व्यक्ति की इस बात का सम्मान करना चाहिए जिसने कई वर्षों तक खेल खेला है। वह अपने खेल को काफी अच्छी तरह से समझता है और वह यह भी समझता है कि वह खेल से क्या चाहता है।’’

 
ALSO READ: बेटे के खिलाफ जाकर Ricky Ponting ने ठुकराया भारत का हेड कोच बनने का ऑफर, बताई यह वजह

 
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘लेकिन अगर मैं टीवी गेम, एक्सबॉक्स खेल रहा होता, तो वह मेरी टीम में तीसरे नंबर पर आता। मुझे लगता है कि शुरुआती कुछ ओवरों में विराट से तेजी से खेलने, गेंद को हवा में मारने के लिए कहना बहुत जोखिम भरा है। मैं बस यही चाहता हूं कि वह चार से 16-17 ओवरों के बीच बल्लेबाजी करे, इसी के आसपास।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह यहां दुनिया में सबसे बेहतर है और यहीं पर वह सबसे प्रभावशाली है।’’

ALSO READ: RCB के कोच ने कहा कि न भारत के लिए आवेदन किया है और न ही करूंगा
कोहली के साथ और उनके खिलाफ वर्षों तक खेलने वाले डिविलियर्स ने करीब से देखा है कि यह भारतीय स्टार आलोचनाओं से कैसे निपटता है। महान सुनील गावस्कर उन लोगों में से थे जिन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में कोहली के रवैये पर सवाल उठाए थे और इस चैंपियन बल्लेबाज ने शानदार स्ट्राइक रेट से रनों की बौछार करके जवाब दिया।
 
जब उनसे पूरे सत्र में कोहली के स्ट्राइक रेट पर लगातार बहस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, मुझे इसमें मजा आया।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत बुरा है कि देश के हीरो और आदर्श की इतनी आलोचना हो रही है। लेकिन मैं उन्हें जिस तरह से जानता हूं, मैं जानता हूं और यही बात मैंने अपने शो में भी कही। मैंने कहा, दोस्तों, आपको नहीं पता कि आलोचना होने पर उसे क्या हो जाता है।’’
 
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मैं उनके खिलाफ कई वर्षों तक खेला हूं, मैं ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहता था कि आप मैदान पर विराट से एक शब्द भी नहीं कहें क्योंकि अगर आप उससे छींटाकशी करेंगे तो वह मैदान पर आएगा और बड़ा शतक बना देगा।’’
 
उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के एलिमिनेटर से पहले कहा, ‘‘शायद थोड़ी आलोचना से उसे फायदा ही होता है क्योंकि इस तरह की चीजें उसे बहुत प्रेरित करती हैं। शायद आज रात के मैच से ठीक पहले कोई आकर उसके बारे में कुछ बुरा कहे। मैं इसके लिए प्रार्थना कर रहा हूं।’’
 
बेंगलुरू की टीम ने शानदार तरीके से आईपीएल प्ले ऑफ में जगह बनाई है। उन्हें अपने शुरुआती आठ मैचों में से केवल एक में जीत मिली थी, लेकिन फिर उन्होंने लगातार छह जीत के साथ वापसी करते हुए प्ले ऑफ में जगह पक्की कर ली।
 
डिविलियर्स ने कहा कि जब टीम हार जाती है तो कोहली जैसा खिलाड़ी टीम का मनोबल बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है और उन्होंने ठीक यही किया।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी