56 रनों पर सिमटी अफगानिस्तान की पारी, सेमीफाइनल इतिहास का सबसे कम स्कोर

WD Sports Desk

गुरुवार, 27 जून 2024 (07:11 IST)
AFGvsSA टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  अफगानिस्तान 12 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 56 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। यह किसी भी टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2009 में वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका के खिलाफ 101 रनों पर 9 विकेट के स्कोर पर सिमटी थी।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम से सिर्फ ओमरजाई ही 10 के आंकड़े तक पहुंच पाए। पहले पॉवरप्ले में 6 विकेट गंवा चुकी अफगानिस्तान की टीम को लय में लाने के लिए कप्तान राशिद ने 2 चौके लगाए लेकिन शम्सी के 1 ओवर में 2 विकेट से अफगान फिसलते चले गए। इसके बाद राशिद भी नोर्त्जे की एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सिर्फ केशव महाराज ने विकेट नहीं निकाले। मार्को जानसेन ने 16 रन देकर 3 तो तबरेज शम्सी ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए। कगीसो रबाडा ने 14 रन देकर 2 तो एनरिच नोर्त्जे ने 7 रन देकर 2 विकेट लिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी