पाकिस्तानी विकेट कीपर को X पर लोगों ने खूब लताड़ा, कहा नेपोटिज्म का उदाहरण है

WD Sports Desk

शुक्रवार, 31 मई 2024 (16:53 IST)
Azam Khan Trolled Brutually, ENG vs PAK T20 Match : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की T20 Series का चौथा और आखिरी मैच 31 मई को खेला गया, जहाँ इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की, पहला और तीसरा मैच बारिश की वजह से धूल गया था। इस मैच में बाद विकेट कीपर आजम खान को उनके फिटनेस और प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर खूब लताड़ा, खूब ट्रोल किया और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में उनके सिलेक्शन को लेकर सवाल उठाए।

Azam Khan is an embarrassment to international cricket pic.twitter.com/Ferp0ys5nf

— yang goi (@GongR1ght) May 30, 2024


आजम खान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान (Moin Khan) के बेटे हैं, ट्रोल करते वक्त उन्हें नेपोटिस्म (Nepotism) का सबसे बड़ा उदहारण भी बताया। किसी ने यह कह कर ट्रोल किया कि PCB (Pakistan Cricket Board) को ICC से गुजारिश कर आजम खान की जगह 60-60 kg के दो अलग खिलाड़ी टीम में रख लेना चाहिए।  
 
 
दरअसल हुआ यूँ कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में वे न बल्ले से ठीक प्रदर्शन कर पाए और न उनसे ठीक विकेट कीपिंग हुई। पहले वे पांच गेंदों में शून्य पर आउट हुए उसके बाद स्टंप्स के पीछे उन्होंने 2 आसान से कैच छोड़े। मार्क वुड के तीखे बाउंसर ने उन्हें आउट किया था, वे गेंद की लाइन से खुद को अलग नहीं कर सके और गेंद उनके दस्तानों से टकराकर इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई। इसके बाद वे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए। 



25 साल के आज़म खान का इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है, पिछले 5 मैचों में वे 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं और 20 की एवरेज के केवल 59 रन बनाए हैं। 

ALSO READ: INDvsPAK मैच देखने के लिए नहीं करनी पड़ेगी रात काली, भारत के Group A मैच शुरु होंगे डिनर टाइम पर


ALSO READ: T20 World Cup से पहले West Indies पड़ा Australia पर भारी, 35 रनों से हराया


ALSO READ: T20 World Cup 2024 के लिए Disney Star ने शामिल किए 19 स्पॉन्सर, फ्री में देखने मिलेगा मैच




वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी