England vs Scotland T20 World Cup 2024 : स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को यहां खेला गया आईसीसी टी20 विश्व कप का ग्रुप बी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। स्कॉटलैंड ने सलामी बल्लेबाजों माइकल जोंस (नाबाद 45) और जॉर्स मुंसे (नाबाद 41) की शानदार बल्लेबाजी से बारिश से प्रभावित मैच में 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन बनाए।
इंग्लैड को डकवर्थ लुईस नियम से जीत के लिए 10 ओवर में 109 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन स्कॉटलैंड की पारी खत्म होते ही फिर से बारिश होने लगी और अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला खत्म किया।
इससे पहले भी इस मुकाबले में दो बार बारिश से खलल डाला था। टॉस के बाद बारिश और पिच का एक हिस्सा गीला होने के कारण मैच लगभग आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ।
स्कॉटलैंड की पारी के सातवें ओवर में फिर से बारिश ने खलल डाला। बारिश के कारण खेल रोके जाते समय स्कॉटलैंड ने 6.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए थे।
इंग्लैंड के गेंदबाज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने अपने दो-दो ओवर में क्रमश 11 और 12 रन खर्च किये तो वहीं क्रिस जॉर्डन और राशीद अली ने क्रमश: 24 और 26 रन लुटाये। मोईन अली ने दो ओवर में 15 रन दिये।
मुंसे ने शुरुआती ओवरों में मार्क वुड और मोईन अली के खिलाफ चौके जड़े तो वहीं जोंस ने चौथे ओवर में जॉर्डन के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके लगाए।
टीम ने सातवें ओवर में पचासा पूरा किया लेकिन बारिश के कारण खेल में रुकावट आई।