फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

कृति शर्मा

शुक्रवार, 14 जून 2024 (13:15 IST)
Afghanistan Cricket Team Credit : X

Fazalhaq Farooqi Rashid Khan You Shut Up Video AFG vs PNG : अफ़ग़ानिस्तान टीम और उसके खिलाड़ी अब दिन पे दिन एक अलग रूप ले रहे हैं, ऐसा रूप जिससे दूसरी टीम को घबराने की जरुरत है, Group C में Papua New Guinea को हराकर Super 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। PNG के खिलाफ खेले गए मैच में फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) का प्रदर्शन शानदार रहा, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए, उन्हें इस जानदार प्रदर्शन के लिए Man of The Match का खिताब भी मिला।


फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी मैच पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन (Post Match Presentation) में इयान बिशप (Ian Bishop) से बात कर रहे थे, तभी उनके कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) उनका ध्यान भटकाने के लिए कैमरे के पास खड़े हो गए। फ़ारूक़ी ने बड़े ही नटखट तरीके से से रशीद को डांटा कहा You Shut Up और बात करना जारी रखा। यह एक ऐसा ही लम्हा था जब कॉलेज में Presentation के वक्त एक दोस्त अपने दोस्त को हसाने के लिए अजीब अजीब हरकरतेँ करता है। ICC ने इसका वीडियो डाला और उसके बाद इस वीडियो को वायरल होने में ज़रा भी वक्त नहीं लगा।  


ALSO READ: विराट को No.3 पर लौट जाना चाहिए, कोहली से नाराज फैन्स, सुपर 8 में भारत को बड़ा खतरा

इस पर बिशप ने भी रियेक्ट किया उन्होंने हस्ते हुए बिशप ने पूछा, "मैं यह स्पष्ट कर दूं कि यह मेरे लिए नहीं था?" (Just to be clear that wasn’t for me?)
 
 "यह राशिद के लिए है," Farooqi ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया (That’s for Rashid)
 
बाद में इंटरव्यू खत्म करने से ठीक पहले बिशप ने फारूकी से कहा कि राशिद को उन पर गर्व होगा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)


 
ALSO READ: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

 
न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
तीन मैच में तीन जीत से छह अंक के साथ अफगानिस्तान ग्रुप सी (Group C) से सुपर आठ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी। सहमेजबान West Indies (छह अंक) पहले ही अगले दौर में जगह बना चुका है। इसके साथ ही 2021 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाला New Zealand प्रतियोगिता से बाहर हो गया। न्यूजीलैंड ने लगातार दो मैच गंवाए हैं। टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है और अभी उसके अंकों का खाता भी नहीं खुला है।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी