जसप्रीत बुमराह के परिवार से मिले PM Modi, मैन ऑफ द टूर्नामेंट ने ट्वीट कर किया धन्यवाद

WD Sports Desk

गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (16:08 IST)
(Image Source : X/Jasprit Bumrah)


टी-20 विश्वकप 2024 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे जसप्रीत बुमराह उनकी पत्नी संजना गनेशन और उनके बेटे सहित पूरे परिवार ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जसप्रीत बुमराह ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया आज सुबह हमारे माननीय प्रधानमंत्री के आवास पर आमंत्रित होना हमारे लिए सम्मान की बात थी। आपकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।

गौरतलब है कि  जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करके टी-20 विश्वकप 2024 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया।बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट लिये लेकिन उनका योगदान इन आंकड़ों से कहीं अधिक था जिसकी बदौलत भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता।बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रीजा हेंडरिक्स और मार्को जेनसन के विकेट लिये।

It was an honour to be invited to our honourable Prime Minister’s residence this morning. Thank you so much for your warmth and hospitality sir @narendramodi pic.twitter.com/xp8YBc3gD9

— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 4, 2024
खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट में 29.4 गेंदें यानि कि 178 गेंदें फेंकी और उन्होंने सिर्फ 124 रन दिए। टी-20 क्रिकेट में शायद ही ऐसा गेंदबाज हो जिसने 4 की इकॉनोमी से रन दिए हों और वह टूर्नामेंट का तीसरा सबसे सफल गेंदबाज भी हो। उनसे आगे सिर्फ हमवतन अर्शदीप सिंह और अफगानिस्तान के फजलह फारूकी रहे जिन्होंने 17 विकेट चटकाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी