आखिरी बार जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने ली थी बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक तो भारत जीता था T20I विश्वकप

WD Sports Desk

शुक्रवार, 21 जून 2024 (16:58 IST)
साल 2007 में जब ब्रैट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी तो भारत ने टी-20 विश्वकप जीता था। आज पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली है। ऐसे में भारतीय फैंस इसका भारत की टी-20 विश्वकप जीत का कनेक्शन ढूंढ रहे हैं। इसका ट्वीट सुपर 8 में नियुक्त मैदानी अंपायर रिचर्ड कैटरब्रॉ ने भी किया। अब देखना होगा ऐसा हो पाता है या नहीं।

Some Experts Right Now

In 2007 T20 World Cup, Aussie (Brett Lee) took the Hat Trick against Bangladesh, then India won the T20 WC

In 2024 T20 World Cup, Aussie (Pat Cummins) took the Hat Trick against Bangladesh, Now India ................. #INDvsAFG #PatCummins pic.twitter.com/eBfOgf7G1f

— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 21, 2024
टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस टी20 की कप्तानी से मुक्त होने के बाद खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 के मैच में हैट्रिक बनाई। उन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

कमिंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘हमने वास्तव में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने शानदार खेल दिखाया जैसे कि आप सुपर 8 चरण में चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘हमें लग रहा है कि हमने सभी क्षेत्रों में सुधार कर लिया है और इसलिए हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। इससे भी अच्छी बात यह है कि मैं कप्तान या चयनकर्ता नहीं हूं और इसलिए मैं बिना किसी चिंता के अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं।’’

ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस का बोझ कम करने के लिए उनकी जगह मिचेल मार्श को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया।कमिंस ने कहा,‘‘हमने अच्छे रन रेट के साथ दो अंक हासिल किये। ऐसा लग रहा है कि हमारा हर खिलाड़ी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी