Oman vs Namibia Highlights, T20 World Cup 2024 : रूबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann) की शानदार गेंदबाजी और डेविड वीज (David Wiese) के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हराकर टी20 विश्व कप में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की।
ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 109 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन ही बना पाई।
नामीबिया ने वीज और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से सुपर ओवर में 21 रन बनाए। वीज ने इसके बाद गेंद संभाली और ओमान को केवल 10 रन ही बनाने दिए।
इससे पहले ट्रम्पेलमैन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली दो गेंदों पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने 21 रन देकर चार विकेट लिए जो नामीबिया की तरफ से टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्हें वीज का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रम्पेलमैन ने मैच की पहली दो गेंदों पर सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati) और ओमान के कप्तान आकिब इलियास (Aqib Ilyas) को आउट किया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में एक और विकेट लिया।
ओमान के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमेंं खालिद कैल ने 39 गेंदों में सर्वाधिक 34 रन बनाए। उनके अलावा जीशान मकसूद ने 22 और अयान खान ने 15 रन का योगदान दिया।
West Indies chase down 137 runs in the 19th over vs PNG at Guyana.
Namibia vs Oman with 109 runs in 20 overs from both teams at Barbados.
नामीबिया के बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उसकी तरफ से जान फ्राइलिंक ने 48 गेंदों में 45 रन बनाए। उनके अलावा निकोलस डाविन (24) और इरास्मस (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। (भाषा)
DAVID WIESE WINS IT FOR NAMIBIA IN THE SUPER OVER...!!!
ओमान की तरफ से मेहरान खान (Mehran Khan) ने सात रन देकर तीन विकेट लिए और मैच को सुपर ओवर तक खींच दिया।
नामीबिया के कप्तान इरास्मस सुपर ओवर में गेंद ट्रम्पेलमैन को सौंप सकते थे लेकिन उन्होंने वीज के अनुभव पर भरोसा दिखाया और दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस ऑलराउंडर ने टीम को निराश नहीं किया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए वीज ने मैच के बाद कहा,आज मेरी उम्र कुछ साल बढ़ गई। सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के कारण मुझे मदद मिली। मुझे खेल का अंदाजा था और मैं जानता था कि सुपर ओवर में मैं कुछ अच्छे शॉट लगा सकता हूं। गेंदबाजी करते हुए मुझे भरोसा था कि मैं लक्ष्य का बचाव कर सकता हूं।