T20I विश्व कप में भारत के खिलाफ आयरलैंड की अगुआई करेगा यह ओपनर

WD Sports Desk

बुधवार, 8 मई 2024 (14:50 IST)
अनुभवी सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए बुधवार को आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया।स्टर्लिंग के अलावा एंड्रयू बेलबिर्नी और जॉर्ज डॉकरेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है।

आयरलैंड टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप ए में पांच जून को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ करेगा।ग्रुप ए में भारत और आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, कनाडा और मेजबान अमेरिका को जगह मिली है।

आयरलैंड की टीम टी20 विश्व कप में लगातार आठवीं बार हिस्सा ले रही है। टीम ने यूरोप क्वालीफायर के क्षेत्रीय फाइनल में स्कॉटलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया।टीम ने 2009 में पदार्पण करते हुए सुपर आठ चरण में जगह बनाई थी।

SQUADS NAMED

Ireland Men’s T20I squads have been named for the @T20WorldCup, Pakistan series and Tri-Series.

 Read here: https://t.co/ElmxNNEglE#BackingGreen  #IrishCricket pic.twitter.com/iGsPjZ3T7C

— Cricket Ireland (@cricketireland) May 7, 2024
आयरलैंड की टीम इस प्रकार है:पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क एडेयर, रॉस एडेयर, एंड्रयू बेलबिर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कान टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।

A mix of experience and young talents in Ireland’s 15-member squad for the ICC Men’s #T20WorldCup 2024.

Read  https://t.co/87gyoQDF9j pic.twitter.com/xIGn44qCbu

— ICC (@ICC) May 8, 2024

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी