रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक जीत के बाद खाई बारबाडोस की मिट्टी, वीडियो ने छुआ सभी का दिल

WD Sports Desk

रविवार, 30 जून 2024 (13:26 IST)
credit : Screengrab of ICC video

India vs South Africa T20 World Cup 2024 Final : भारत ने 30 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर इतिहास रचा। रोहित शर्मा टीम इंडिया को ICC ट्रॉफी जीताने वाले तीसरे कप्तान बने। 11 साल से जो ICC ट्रॉफी का सूखा था वो भी खत्म हुआ। जीत के बाद खिलाड़ियों की आंखों से ख़ुशी से आंसू नहीं रुक रहे थे, जिस पल का उन्होंने सालों से इंतजार किया वो पल उनके सामने था।


रोहित शर्मा ने बारबाडोस के मैदान में झंडा भी गाढ़ा जिसका वीडियो हर जगह वायरल हो  साथ ही वे इस पल को अपने अंदर समा सके उन्होंने पिच की मिट्टी खाई। वे इस जीत को अपने अंदर संजो कर रखना चाहते थे।
 
देखें वीडियो  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

 
ऐतिहासिक जीत के बाद टी20 फॉर्मेट से लिया संन्यास
रोहित शर्मा ने कभी टी20 क्रिकेट से विदा लेने के बारे में सोचा नहीं था लेकिन विराट कोहली की तरह युवा पीढी के लिए रास्ता बनाने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया और कहा कि विश्व कप ट्रॉफी जीतने के साथ विदा लेने से बढिया क्या हो सकता है।
 
दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में सात रन से हराने के बाद चुनिंदा मीडिया से बातचीत में रोहित ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता हालांकि उन्होंने कहा कि वह IPL खेलते रहेंगे।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने भविष्य के बारे में इस तरह से फैसले नहीं लेता। मुझे जो भीतर से अच्छा लगता है, मैं वही करता हूं। मैं आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता । मैने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद भी नहीं सोचा था कि यह विश्व कप खेलूंगा या नहीं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कभी सोचा नहीं था कि टी20 से संन्यास लूंगा। लेकिन हालात परफेक्ट हैं। विश्व कप जीतकर विदा लेना बेहतर है।’’
 
 
 
रोहित ने अपने टी-20 करियर में 159 मैचों में सबसे अधिक पांच शतक, 32 अर्धशतक के साथ 32.05 की औसत से 4231 रन बनाए हैं और 140.89 के स्‍ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में दो आईसीसी टूर्नामेंट जीते। इससे पहले वह 2007 टी-20 विश्‍वकप जीतने वाली टीम का हिस्‍सा थे और उन्होंने इस बार बतौर कप्‍तान यह खिताब जीता है।


ALSO READ: टीम इंडिया ने जीता T20 वर्ल्ड कप, देश में रातभर जश्न

ALSO READ: T20 World Cup : रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लिया संन्यास, नहीं मिलेगा द्रविड़ का साथ

ALSO READ: सचिन से लेकर धोनी तक ने कहा, कमाल कर दिया टीम इंडिया

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी