T20I World Cup के ब्रांड एंबेसेडर बने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी

WD Sports Desk

शुक्रवार, 24 मई 2024 (17:40 IST)
पूर्व आल राउंडर शाहिद अफरीदी को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के दो जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप का दूत बनाया गया।अफरीदी ने 2009 में पाकिस्तान की टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभायी थी।

टी 20 विश्वकप 2009 के फाइनल में उन्होंने 2 श्रीलंकाई विकेट चटकाकर 50 रनों की पारी खेली थी जिससे वह मैन ऑफ द मैच बने थे। इंग्लैंड में 2009 में हुए टूर्नामेंट में अफरीदी पाकिस्तान के लिए दूसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे, उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतक से 176 रन बनाये थे।इस प्रदर्शन के बाद उनको टी-20 विश्वकप 2010 में पाकिस्तान की कप्तानी सौंपी गई थी।

इससे पहले साल 2007 के टी-20 विश्वकप में वह मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे।इस तरह वह टूर्नामेंट दूत के उस ग्रुप में शामिल हो गये जिसमें भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और महान धावक उसेन बोल्ट मौजूद हैं।

अफरीदी ने आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप मेरे दिल के काफी करीब है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘शुरूआती चरण में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से 2009 में ट्राफी जीतने तक मेरे करियर के कुछ अहम पल इसी मंच पर खेलते हुए बने हैं। मैं इस चरण का बतौर दूत हिस्सा बनकर रोमांचित हूं जिसमें हम पहले से कहीं अधिक टीमें, अधिक मैच और यहां तक कि ज्यादा रोमांच देखेंगे। ’’


अफरीदी टी20 विश्व कप के छह चरण में खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह खेल की बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक है और न्यूयॉर्क दोनों टीमों के बीच इस रोमांचकारी मैच के आयोजन के लिए बिलकुल सही मंच है। ’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी