T20I के सबसे कम स्कोर पर आउट हुई श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका ने 77 रनों पर समेटा
सोमवार, 3 जून 2024 (21:55 IST)
SAvsSL टी-20 विश्वकप के चौथे मुकाबले में सोमवार को एनरिक नॉर्टजे सात रन पर चार विकेट सहित अन्य की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में श्रीलंका की पूरी टीम 77 के न्यूनतम स्कोर पर धराशायी कर दिया।
आज यहां ग्रुप डी मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही उसने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसंका (3) का विकेट गवां दिया। उन्हें ऑटनील बार्टमैन ने क्लासन के हाथों कैच आउट कराया। आठवें ओवर में कुसल मेंडिस (19) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें एनरिक नॉर्टजे स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद तो दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिये। कामिंडु मेंडिस (11), एंजलो मैथ्यूज (16) दसून शानका (9), चरिथ असलंका (6), कप्तान वानिंदु हसरंगा सहित चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये। महीश थीक्षणा सात रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की पूरी टीम 19.1 ओवर में 77 रन पर ढ़ेर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने चार विकेट लिये। कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट चटाये। ऑटनील बार्टमैन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।