Super 8 Fixtures and Format T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड का अब दूसरा और सबसे अहम दौर आ गया है, टूर्नामेंट अब वहां पहुंच चूका है जहां सुपर 8 के लिए तस्वीर साफ़ हो चुकी है। बांग्लादेश ने नेपाल को एक अहम मुकाबले में नेपाल को हराकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 8 टीमें Super 8 Stage के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं वहीँ, 12 टीमों का सफर अब खत्म हो चूका है।
जिन टीमों ने क्वालीफाई किया है वे हैं Afghanistan, India, Australia, Bangladesh, England, South Africa, West Indies और USA और जिन 8 टीमों का सफर अब खत्म हो चूका है वे टीमें हैं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, पपुआ न्यू गिनी, नामीबिया, आयरलैंड, कनाडा, ओमान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, युगांडा, नेपाल और नीदरलैंड।
सुपर 8 में इन आठ टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है जहां वे अपने ग्रुप की तीन टीमों से एक बार खेलेंगी। इस तरह हर टीम अपने नए ग्रुप-साथियों के खिलाफ तीन और मैच खेलेगी। फिर दोनों टीमों की टॉप 2 टीम सेमी फाइनल में प्रवेश करेगी। Super 8 के सारे मैच वेस्ट इंडीज में खेले जाएंगे।
सुपर-8 का पहला ग्रुप- भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश।
सुपर-8 का दूसरा ग्रुप- यूएसए, इग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज।