सूर्याकुमार के करिश्माई कैच ने कर दी थी टीम इंडिया की जीत पक्की (Video)

WD Sports Desk

रविवार, 30 जून 2024 (14:15 IST)
टी-20 विश्वकप फाइनल में सुर्याकुमार यादव ने बल्लेबाजी में भले ही 4 गेंदो में 3 रन बनाए हों लेकिन उन्होंने अंत के ओवर में डेविड मिलर का करिश्माई कैच लेकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी।

धड़कने बढ़ा देने वाले इस मैच में यह वाक्या तब हुआ जब जीत से 16 रन दूर खड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने सीधा करारा प्रहार किया। इस गेंद पर छक्का लिखा ही था लेकिन सूर्याकुमार बीच में आ गए और गेंद पकड़ ली। लेकिन वह सीमा रेखा के बिल्कुल पास खड़े थे और बाहर जाने से पहले गेंद अंदर की ओर उछाल कर वापस अंदर आ गए। तीसरे अंपायर ने भी इस पर आउट की मुहर लगा दी और सूर्याकुमार विलेन से हीरो बन गए।

सूर्य कुमार यादव ने यह कैच नहीं, विश्व कप पकड़ा हैं। अत: इस ऐतिहासिक महान उपलब्धि के लिए सरकार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर सूर्य कुमार यादव स्टेडियम कर देना चाहिए। #SuryakumarYadavpic.twitter.com/vwFPX1IEVP

— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 30, 2024
सूर्याकुमार यादव के लिए यह विश्वकप यादगार रहा। उन्होंने 8 मैचों में 28 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट के साथ 199 रन बनाए। उन्होंने 15 चौके और 10 छक्के लगाए और इसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। सूर्याकुमार यादव 34 साल के हैं और शायद उनका भी यह अंतिम टी-20 विश्वकप ही होगा। 2026 में जब भारत में अपने खिताब का बचाव करेगी तो वह 36 साल के रहेंगे। सूर्याकुमार वनडे विश्वकप 2023 फाइनल के बाद अब एक ही प्रारुप में भारत के लिए खेलते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी