T20I World Cup में खराब प्रदर्शन से टूटा दिल, स्वदेश आकर कप्तान ने दिया इस्तीफा

WD Sports Desk

गुरुवार, 20 जून 2024 (18:52 IST)
यूगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टी20 विश्व कप में अपनी टीम के ग्रुप चरण में अभियान खत्म होने के बाद स्वदेश लौटने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।यूगांडा की टीम टी20 विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ महज एक जीत दर्ज कर सकी थी जिससे टीम दो अंक लेकर ग्रुप सी में चौथे स्थान पर रही।

मसाबा पिछले पांच साल से टीम के कप्तान थे जिसमें टी20 विश्व कप में टीम की अगुआई करना भी शामिल था। वह 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 विकेट झटकने के अलावा 439 रन बना चुके हैं। वह तेज गेंदबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं जिसमें ऑफ ब्रेक और लेग ब्रेक गेंदबाजी शामिल है।

Brian Masaba Steps Down As Uganda T20I Captain, Retires from Shortest Format After Cricket Cranes’ Group-Stage Exit From ICC T20 World Cup 2024 (Watch Video)@CricketUganda | @BrianX49 | #Uganda | #T20WorldCup https://t.co/XP0QbGbQTK

— LatestLY (@latestly) June 19, 2024
टी20 विश्व कप में इस 32 वर्षीय गेंदबाज ने पांच विकेट झटके जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 रन देकर दो विकेट चटकाने वाला स्पैल भी शामिल रहा।

यूगांडा क्रिकेट संघ द्वारा सोशल मीडिया पर साझा एक स्पीच में मसाबा ने कहा, ‘‘कप्तानी से हटने के बारे में मैं कुछ समय से विचार कर रहा था। ’’टी20 विश्व कप से लौटने के एक दिन बाद उन्होंने अपनी विदाई स्पीच में कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों से देश की टीम की अगुआई करना मेरी जिदंगी में सम्मान की बात है। ’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी