पहली विश्वकप जीत पर झूम उठे यूगांडा के खिलाड़ी, डांस हुआ वायरल

WD Sports Desk

गुरुवार, 6 जून 2024 (16:50 IST)
युगांडा ने टी20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज करते हुए पापुआ न्यू गिनी को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया।युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 77 रन पर आउट कर दिया लेकिन जवाब में उसके पांच विकेट 26 रन पर गिर गए थे। उसने हालांकि 10 गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर 78 रन बना लिये।

रियाजत अली ने 33 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। उन्हें अपनी पारी में दो जीवनदान मिले और टीम के जीत से तीन रन दूर रहते वह आउट हो गए।

Victory dance!

Uganda won their first-ever ICC Men’s T20 World Cup match, securing a historic win over PNG #icct20worldcup2024 pic.twitter.com/67gYvD39eU

— Abhisek Gupta (@ABHISTRONG) June 6, 2024
उन्हें पहला जीवनदान उस समय मिला जब युगांडा का स्कोर तीन विकेट पर आठ रन था। इसके बाद पांच विकेट पर 35 रन पर भी उन्हें जीवनदान मिला जब चार्ल्स अमीनी ने उनका कैच छोड़ा।रियाजत और जुमा मियागी (13 ) ने छठे विकेट के लिये 35 रन की साझेदारी की।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी