AFG : मुल्ला हसन अखुंद होंगे अफगानिस्तान के PM, सिराजुद्दीन हक्कानी गृहमंत्री

मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (22:00 IST)
काबुल। तालिबान ने मंगलवार को इस्लामी अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के लिए एक कार्यवाहक मंत्रिमंडल की घोषणा की।
ALSO READ: जानिए कौन हैं अफगानिस्तान के नए PM मुल्ला हसन अखुंद
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने आज शाम संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद सरकार के प्रमुख और मुल्ला बरादर प्रतिनिधि होंगे। सरकार में महिलाओं को कोई जगह नहीं दी गई है। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि शेर मुहम्मद अब्बास स्टेनकजई उप विदेश मंत्री, सिराजुद्दीन हक्कानी गृहमंत्री और मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री होंगे।
ALSO READ: Afghanistan में नई सरकार की घोषणा, मुल्ला हसन अखुंद होंगे प्रधानमंत्री, बरादर नंबर 2
उन्होंने बताया मंत्रिमंडल सरकार चलाने के लिए यह एक अस्थायी उपाय है और तालिबान इसे और अधिक समावेशी बनाने के लिए बातचीत करेगा। उन्होंने प्रदर्शनों ‘अवैध’ करार देते हुए कहा कि अब जब सरकार बन गई है तो लोग अपनी शिकायतें रख सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी