तालिबान लगातार पंजशीर घाटी में प्रवेश कर प्रयास कर रहा है। हालांकि उसे अभी तक सफलता नहीं मिली है। पंजशीर प्रोविंस नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया कि पंजशीर प्रांत के चिक्रिनो जिले में घात लगाकर किए गए एक हमले में तालिबान के 13 सदस्य मारे गए और उनका एक टैंक नष्ट हो गया।