टीचर्स डे : 10 महान लोगों के अद्भुत विचार

हर साल 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है। यह दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाते हैं। आओ जानते हैं 10 महान विचारकों के शिक्षा और शिक्षक पर विचार।

ALSO READ: शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 2021 : पढ़ें विशेष सामग्री
जे. कृष्णमूर्ति कहते थे कि ज्ञान के लिए संवादपूर्ण बातचीत करो, बहस नहीं, प्रवचन नहीं। बातचीत सवालों के समाधान को खोजती है, बहस नए सवाल खड़े करती जाती है और प्रवचन एकतरफा विचार है।


 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी