हर साल भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (teachers day) मनाया जाता है। टीचर हमारे जीवन के एक एहम किरदार होते हैं जो हमे जीवन का सही उद्देश्य और रास्ता बताते हैं। हर स्टूडेंट टीचर्स डे के लिए बहुत उत्सुक होता है क्योंकि टीचर से ज्यादा यह दिन स्टूडेंट के लिए खास होता है। इस दिन कई स्टूडेंट अपने टीचर को धन्यवाद बोलने के लिए सरप्राइज या गिफ्ट प्लान करते हैं। अगर आप भी अपने स्कूल, ट्यूशन या कॉलेज में टीचर्स डे मनाना चाहते हैं तो आप उन्हें ये खुबसूरत गिफ्ट दे सकते हैं (teachers day gift ideas)। स्टूडेंट की बजट काफी टाइट होता है इसलिए आप amazon से मात्र 200 रुपए के अंदर अपने टीचर को ये बेहतरीन गिफ्ट दे सकते हैं।