Teachers Day Gift Ideas: Amazon से 200 रुपए के अंदर खरीदें ये बेहतरीन गिफ्ट

हर साल भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (teachers day) मनाया जाता है। टीचर हमारे जीवन के एक एहम किरदार होते हैं जो हमे जीवन का सही उद्देश्य और रास्ता बताते हैं। हर स्टूडेंट टीचर्स डे के लिए बहुत उत्सुक होता है क्योंकि टीचर से ज्यादा यह दिन स्टूडेंट के लिए खास होता है। इस दिन कई स्टूडेंट अपने टीचर को धन्यवाद बोलने के लिए सरप्राइज या गिफ्ट प्लान करते हैं। अगर आप भी अपने स्कूल, ट्यूशन या कॉलेज में टीचर्स डे मनाना चाहते हैं तो आप उन्हें ये खुबसूरत गिफ्ट दे सकते हैं (teachers day gift ideas)। स्टूडेंट की बजट काफी टाइट होता है इसलिए आप amazon से मात्र 200 रुपए के अंदर अपने टीचर को ये बेहतरीन गिफ्ट दे सकते हैं। 

1. Monk Buddha Smoke Backflow: इस टीचर्स डे आप अपने टीचर को यह खुबसूरत मोंक बुद्धा का स्मोक स्टेचू दे सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 174 रुपए है। स्टूडेंट और टीचर दोनों के लिए यह बहुत खुबसूरत गिफ्ट है।
 

2. Printed Coffee Mug: आप अपने टीचर को यह क्लासिक और सिंपल कॉफ़ी मग भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 199 रुपए है और इसके साथ आपको coaster भी मिलेगा। यह मग कम बजट में प्रीमियम वाईब देगा। 

3. Teachers Messages Popup Box: ये पॉपअप बॉक्स आपके बजट से बस 10 रुपए ज्यादा है। अगर आप अपने  टीचर को कुछ क्रिएटिव देना चाहते हैं तो आप उन्हें यह पॉपअप बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं।

4. Cello Signature Moonlit Ball Pen: टीचर्स डे के लिए एक प्रीमियम और सुंदर पेन परफेक्ट गिफ्ट है। आप अपने टीचर को यह खुबसूरत पेन गिफ्ट कर सकते हैं और इसकी कीमत आपको 148-175 रुपए के बीच पड़ेगी। 

5. Simple Diary: आप इस teachers day अपने टीचर को यह सिंपल और क्यूट डायरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 199 रुपए जो आपकी पॉकेट और गिफ्ट दोनों के लिए परफेक्ट है। 
ALSO READ: Teachers Day Celebration: स्कूल में ऐसे करें teachers day celebrate

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी