शिक्षक दिवस पर कविता : शिक्षकगण

बच्चों का जिससे ज्ञान बढ़े,
आगे वे उत्थान करें।
ऐसी शिक्षा दीजिए,
जिससे वे तुम पर नाज करें।
 
जब सफलता उन्हें मिलेगी,
आत्मसंतुष्टि तुम्हें मिलेगी।
 
ज्ञान का दीप जलाओ ऐसा, 
जग शिक्षक का सम्मान करे। 
ऐसी शिक्षा दीजिए,
जिससे वे तुम पर नाज करे।
 
भेदभाव उपजे न मन में,
ऐसा उनको उपदेश दीजिए।
अपने कर्मों को सच्चाई संग,
श्रीमन् आप भी पूर्ण कीजिए।
 
अवगुण देखकर दूर से भागे, 
जग भी उनका बखान करे। 
ऐसी शिक्षा दीजिए 
जिससे वे तुम पर नाज करे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें