KT Rama Rao's counter attack on Rahul Gandhi : तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'बी-टीम' करार देने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी के साथ गठजोड़ में नहीं है, लेकिन लोग कांग्रेस के बारे में जरूर सोचते हैं कि वह 'सी-टीम' है जिसका मतलब होता है 'चोर-टीम'।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष रामाराव ने कहा कि राहुल गांधी लीडर (नेता) नहीं हैं, बल्कि रीडर (पाठक) हैं और पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें मुहैया कराए गए भाषण पढ़ते हैं। उन्होंने कहा, आप कह रहे हैं कि हम भाजपा की बी-टीम हैं। हम बी-टीम नहीं हैं, बल्कि आप (कांग्रेस) सी-टीम, चोर-टीम हैं।
रामाराव ने सवाल किया कि राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उस राज्य में क्यों नहीं गए थे और उनकी भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र का दौरा करके क्यों लौट गई थी। राहुल गांधी ने बुधवार को मुलुगू में एक रैली में अपने भाषण में आरोप लगाया था कि बीआरएस भाजपा की बी-टीम है और दोनों पार्टियों के बीच गुप्त समझौता है।
उन्होंने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि भाजपा या कांग्रेस नहीं चाहते कि बीआरएस का तेलंगाना के आगे विस्तार हो और वह राष्ट्रीय पार्टी बने। रामाराव ने कहा, भाजपा और कांग्रेस तेलंगाना में दूसरे स्थान के लिए लड़ रहे हैं। मैं राहुल जी और प्रधानमंत्री मोदी जी को शुभकामनाएं देना चाहूंगा।
रामाराव ने कहा, भाजपा ने पिछले चुनाव में 105 विधानसभाओं में जमानत गंवा दी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से नहीं जीत सकती और राहुल गांधी खुद अमेठी लोकसभा सीट हार गए थे।(भाषा) फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour