‘छोटे मियाँ’ में जज बनेंगे राहुल महाजन

विभिन्न चैनलों में वयस्कों को कॉमेडी करते हुए सभी ने देखा है, लेकिन बच्चों को अवसर कलर्स चैनल अपने नए शो ‘छोटे मियाँ’ के जरिए देने जा रहा है। यह शो 13 दिसंबर से रात 9 बजे कलर्स पर देखा जा सकेगा।

इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि ‘बिग बॉस’ शो के जरिए लोकप्रिय हो चुके राहुल महाजन इसमें निर्णायक की भूमिका निभाएँगे। उनके साथी होंगे सचिन। जूही परमार और कपिल शर्मा कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

PR
कठिन काम : राहुल
अपनी इस नई भूमिका के बारे में राहुल कहते हैं ‘बिग बॉस के जरिए मैं चर्चा में आया और मैंने उस शो में खूब मस्ती की, लेकिन जज की भूमिका निभाना बिलकुल अलग काम है। इसको लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ। मेरे हिसाब से बच्चों को जज करना अत्यंत कठिन काम है क्योंकि वे सब बेहद अच्छे होते हैं।‘

PR
सीखने को मिलेगा : सचिन
उनके साथी सचिन कुछ टेलेंट शो जज कर चुके हैं। उनका कहना है ‘मैंने कुछ डांस शो में जज की भूमिका निभाई है, लेकिन बच्चों को जज करना बेहद आनंददायक होगा। हमारे देश में कई प्रतिभाएँ मौजूद हैं। मुझे खुशी है कि कलर्स ने इन बच्चों को अवसर दिया है। आजकल के बच्चे बड़े होशियार हैं और वे अपना काम हमसे भी बेहतर जानते हैं। लिटिल मास्टर्स को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखना मजेदार होगा। मुझे उनसे सीखने को मिलेगा।‘

तेरह बच्चों में होगा मुकाबला
‘छोटे मियाँ’ में तेरह प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया गया है। हर सप्ताह ये दर्शकों को हँसाने की पूरी कोशिश करेंगे। हर सप्ताह एक बच्चा जो निर्णायकों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरेगा, बाहर होगा।

PR
बच्चें ज्यादा समझदार : जूही
छोटे परदे की लोकप्रिय अभिनेत्री जूही परमार भी इस कार्यक्रम को लेकर बेहद रोमांच महसूस कर रही हैं। जूही कहती हैं ‘हास्य को बच्चें ज्यादा अच्छी तरह समझते हैं। उनकी मासूमियत और चीजों को समझने की उनकी कोशिश मौलिक विचारों को जन्म देती है। मैं इन प्रतिभाशाली बच्चों के कार्यक्रम का संचालन कर खुशी महसूस कर रही हूँ।‘