बोरियत से भरा बिग बॉस 9

बिग बॉस 9 की टीआरपी रेटिंग सप्ताह दर सप्ताह नीचे की ओर आती जा रही है और इसके मेकर्स समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या किया जाए। दरअसल इस बार शो में इतने मुरझाए चेहरे लिए हैं कि दर्शकों को शो देखने की इच्छा ही नहीं हो रही है। न शो में ऐसा कोई उतार-चढ़ाव आ रहा है जो शो के प्रति आकर्षण पैदा कर सके। 
 
सारे प्रतियोगी पुराने एपिसोड्स देख कर आए हैं और नपे तुले अंदाज में अपने आपको अभिव्यक्त कर रहे हैं। इसलिए शो में वैसे विवाद पैदा ही नहीं हो रहे हैं जैसे पहले हुआ करते थे। कुल मिला कर शो बहुत ही उबाऊ साबित हो रहा है। 
 
वाइल्ड कार्ड के जरिये दो लोगों को एंट्री दी गई है जो शो में घुसते ही चीखने-चिल्लाने लगे। झगड़ने की स्थिति पैदा करने लगे। उनकी कोशिश साफ देखी जा सकती है और ऐसे में भला शो कोई कैसे देख सकता है। उबाऊ लोगों की शो में कमी नहीं है। रिमी सेन, अमन वर्मा, दिगांगना महज शो पीस की तरह हैं। 
 
रात साढ़े दस का समय भी गलत चुना गया है। नौ बजे का प्राइम टाइम सही था। इतनी रात तक लोग केवल इस उबाऊ शो के लिए जागना नहीं चाहते। 
 
जिस दिन सलमान आते हैं उस दिन भले ही ज्यादा लोग शो देख लेते हैं, लेकिन सलमान जैसा स्टार भी अपने कद के अनुरूप भीड़ नहीं खींच पा रहा है। कई बार तो सलमान भी बोर होते हुए दिखाई देते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें