हॉरर फिल्म और टीवी शो को बहुत पसंद किया जाता है, लेकिन यदि इन्हें ठीक से बनाया जाए तो वरना हॉरर को कॉमेडी बनने में देर नहीं लगती। 'फीयर फाइल्स' के निर्माता सुकेश मोटवानी ने यह बात 'फीयर फाइल' की प्रेस कांफ्रेंस में कही। सुकेश और मौतिक टोलिया का यह टीवी शो 22 जुलाई से ज़ी टीवी पर शुरू होने जा रहा है।
इस हॉरर डॉक्यूड्रामा में ऐसी घटनाएं दिखाई जाएंगी जिसमें लोगों का सबसे खौफनाक सपना हकीकत बन गया। हर एपिसोड में अस्वाभाविक घटनाओं को अलग-अलग रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इनमें ऐसे अनुभव भी हैं जिसमें कोई तर्क नहीं दिया जा सकता। अक्सर इस तरह घटनाएं या अनुभव हम अपने परिचित लोगों के मुंह से सुना करते हैं।
सुकेश ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शो को पेश करने में उनकी टीम ने काफी रिचर्स की। इस तरह की कहानियां विभिन्न माध्यम से जुटाई। चुनिंदा कहानियों का चयन कर इसे अब पेश किया जा रहा है। वे दर्शकों से इंस्टाग्राम, फेसबुक या ट्विटर के माध्यम से इस तरह के खौफनाक अनुभव साझा करने को भी कह रहे हैं ताकि उनकी कहानी पर एपिसोड बनाया जा सके।