'मदर्स डे' के बारे में टीवी कलाकार

मदर्स डे पर आइए जानें क्या कहते हैं ये टीवी कलाकार

PR

'एक नई पहचान' में शारदा का किरदार निभा रहीं पूनम ढिल्‍लो
हर साल मेरे बच्‍चे मुझे अपने क्‍यूट ग्रीटिंग कार्ड और फ्लॉवर के साथ सरप्राइज देते हैं। यह वह दिन है जब मुझे बहुत अधिक स्‍नेह प्राप्‍त होता है और वे इस दिन को मेरे लिए बहुत स्‍पेशल बनाने की कोशिश करते हैं। यह दिन हर मां के लिए बहुत खास है और हर मां के लिए यह बेशकीमती है। जब मेरे बच्‍चे अपनी बिज़ी लाइफ से वक्‍त निकालकर मेरे लिए इस दिन कुछ खास करता हैं, तो सचमुच बहुत खुशी होती है। पिछले दो सालों से मेरा बेटा मुझे खूबसूरत पेटिंग्‍स गिफ्ट कर रहा है, जिन्‍हें मैंने फ्रेम करवाकर अपने घर में सजा रखा है। यह मेरी लिए बहुत खास है और मैं इसे हमेशा सहेज कर रखूंगी।

'एक नई पहचान' में साक्षी की भूमिका निभा रहीं क्रिस्‍टल डिसूज़ा
मेरे लिए हर दिन मदर्स डे है। जिस तरह चिल्‍ड्रन्‍स डे पर माताएं अपने बच्‍चों को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं, उसी तरह बच्‍चों को भी मदर्स डे पर अपनी मां के लिए ऐसा करना चाहिए। इसकी वजह यह है कि हम उनके सामने अपनी उन भावनाओं को रख सकें कि हमारी जिंदगी में उनकी क्‍या अहमियत है। मैंने इस बार अपनी मम्‍मी के साथ शॉपिंग, स्‍पा और मौज-मस्‍ती करते हुए वक्‍त बिताया। हम हाल ही में बाहर घूमने गए थे, यह एक एडवांस मदर्स डे सेलिब्रेशन की तरह था। मैं अपनी मां को शहर से बाहर किसी स्‍पेशल जगह ले जाना चाहती हूं। और अपनी मां को शॉपिंग के लिए लेकर जाऊंगी, उन्‍हें जो भी पसंद होगा उनके लिए खरीदूंगी।

'एक नई पहचान' के कलाकार करण शर्मा
मदर्स डे वह दिन है जब मैं अपनी मां को यह याद दिलाना चाहता हूं कि वे मेरे जीवन में सबसे महत्‍वपूर्ण व्‍यक्‍ति हैं। ज्‍यादातर मैं अपने घर से बाहर रहता हूं, इसलिए मैंने अपनी मां को विश करने के लिए उन्‍हें फोन किया। मैं इस साल भी शूटिंग के चलते मुंबई में हूं और वे देहरादून में हैं। इस बार मैं उन्‍हें मुंबई लेकर आना चाहता हूं और उन्‍हें यह बताना चाहता हूं कि मैं कैसे रहता हूं और कैसे काम करता हूं।

'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' में महाराणा प्रताप की भूमिका निभा रहे फैसल खान
मेरी मॉम ही मेरी लाइफ हैं। उनके बिना मेरा कोई नहीं है, वे मेरी आत्‍मा हैं। अभी तक वे मुझे खुद खाना खिलाती हैं और जब तक मैं न सो जाऊं वे जागती रहती हैं। मैं उनके बिना एक पल भी नहीं रह सकता, वे मेरे लिए खुदा हैं।

'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' में फूलकंवर की भूमिका निभा रहीं जन्‍नत ज़ुबेर रहमानी
'मुझे मेरी मम्‍मी की मल्‍टी-टास्‍किंग क्‍वालिटी बहुत पसंद है, वे मेरी पढ़ाई में भी मेरी हेल्‍प करती हैं और साथ ही घर के सारे कामों को भी संभालती हैं। वे मेरे लिए बेहतरीन पिज्‍जा बनाती हैं। मैं उनकी शुक्रगुज़ार हूं कि वे हमेशा मुझे सही राह दिखाती हैं और मुझे जिंदगी के फैसले लेना सिखाती हैं।''

'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' में अजबदे का किरदार निभा रहीं रोशनी वालिया
मैंने अपनी मॉम से आज तक कुछ नहीं छिपाया। हम अच्‍छे दोस्‍तों की तरह हैं और हमारे बीच प्‍यार का गहरा बंधन है। और हां, वे एक बेहतरीन कुक हैं और उनका स्वभाव असाधारण रूप से अच्‍छा है। उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे हमारा बहुत खयाल रखती हैं और हमसे बहुत प्‍यार करती हैं। मैंने उनसे सीखा है कि हमें कभी हार नहीं मानना चाहिए। दुनिया के प्रति उनकी जिंदादिली की मैं कायल हूं।''

'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' में जयवंता की भूमिका निभा रहीं राजश्री
मेरी मां ही मेरी पूरी दुनिया हैं, उनके बिना मैं अधूरी हूं। अधिकांशत: हम अपनी मां के प्रति अपने प्रेम को जाहिर नहीं कर पाते हैं, लेकिन आज मैं दुनिया की सबसे अच्‍छी मॉम यानि अपनी मॉम को मदर्स डे की शुभकामना देना चाहूंगी।

'क्राइम पेट्रोल' के होस्‍ट अनूप सोनी
'इस मदर्स डे पर मैं अपनी मां को एक संदेश देना चाहूंगा, जिन्‍होंने मेरा हमेशा साथ दिया। मुझे उनका बेटा होने पर गर्व है और आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्‍हीं की बदौलत हूं। मैं उन्‍हें हर दिन खुश देखना चाहता हूं। हैप्‍पी मदर्स डे मॉम एंड आई लव यू।''

'सीआईडी' में सीनियर इंस्‍पेक्‍टर केविन का किरदार निभा रहे गौरव खन्‍ना
मेरे लिए यह मेरी जिंदगी का सबसे अहम दिन है, क्‍योंकि मैं अपनी मां के बहुत करीब हूं। किसी भी बच्‍चे के लिए उसकी मां से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। मां की जगह कोई और नहीं ले सकता। तो इस दिन मैं अपनी मॉम से कहना चाहूंगा कि मैं उनसे बहुत प्‍यार करता हूं, आज जो कुछ भी मैं हूं सब उन्‍हीं के आर्शीवाद के कारण हूं। लव यू मॉम।''

वेबदुनिया पर पढ़ें