शालिनी कपूर शाकाहारी हुई

अक्सर कलाकार चरित्र निभाते-निभाते खुद चरित्र से प्रभावित हो जाता है। इसका ताजा उदाहरण है शालिनी कपूर। शालिनी स्टार प्लस पर हाल ही में शुरु हुए धारावाहिक ‘जय माँ दुर्गा’ में माँ दुर्गा की भूमिका निभा रही है।

शालिनी ने यह फैसला किया है कि जिस दिन भी इस धारावाहिक की शूटिंग होगी, वह उस दिन शाकाहारी रहेगी। यह फैसला लेना शालिनी के लिए अत्यंत कठिन था क्योंकि वह मांसाहारी खाने की बेहद शौकीन है।

चूँकि वह माँ दुर्गा बन चुकी है, इसलिए वह सेट पर अब सिर्फ शाकाहारी भोजन करेगी। इस धारावाहिक को स्टार प्लस पर प्रत्येक शनिवार रात 8 बजे देखा जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें